featured यूपी

कानपुर से बाइक चोरी कर फतेहपुर में बेचता था शातिर, पुलिस ने ऐसे दबोचा

कानपुर से बाइक चोरी कर फतेहपुर में बेचता था शातिर, पुलिस ने ऐसे दबोचा

फतेहपुर: जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो कानपुर से बाइक चोरी कर फतेहपुर में बेचता था। अब तक वह चोरी की कई मोटर साइकिलें बेच चुका है।

इसी सिलसिले में शनिवार को एक बार फिर वह फतेहपुर आया था, लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में सफल हो पाता कि उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बकेवर इंस्पेक्टर जयचंद भारती ने बीते दिनों जमीन के अंदर से अवैध शराब खोज निकाली थी, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल पर दिया गया था।

कानपुर निवासी है बाइक चुराने वाला आरोपी  

इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए शनिवार को तीन बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम पता विजय यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी दीपपुर थाना महराजगंज कानपुर नगर बताया। आरोपी के पास से पुलिस ने काले रंग की प्लेटिना बाइक और काले रंग की दो पैशन प्रो बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल के निर्देशन में थाना क्षेत्र के बैठका चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही थी। तभी वहां पर काले रंग की प्लेटिना बाइक पर सवार युवक दिखाई दिया। बाइक के पेपर मांगने पर वह बहाने बनाने लगा। तभी पुलिस ने उसके साथ जरा सी सख्ती दिखाई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी विजय की निशानदेही पर दो अन्य बाइक सहित तीन वाहन बरामद किए गए।

तीन हजार में बेचता था बाइक

विजय ने बताया कि चोरी की बाइक को वह तीन हजार रुपये में बेच देता था। यदि बाइक अच्छी कंडीशन में होती थी तो उसे पांच से सात हजार तक बेचता था। बाइक चोरी करने के बारे में उसने बताया कि स्टैंड और दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी उसके निशाने पर होती है। ट्रिक के जरिए वह बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर फरार हो जाता था।

Related posts

बारामुला के बाद गुरदासपुर में बीएसएफ चौकी पर फायरिंग

shipra saxena

मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की से खफा हो गईं टीएमसी सांसद नुसरत जहां

bharatkhabar

पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकवादी देश: नायडू

bharatkhabar