featured उत्तराखंड

रानीखेत: पानी के तेज बहाव में बहा स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान

bachaya रानीखेत: पानी के तेज बहाव में बहा स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान

गोपाल बिष्ट, संवाददाता

उत्तराखंड राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी, नाले और गधेरे पूरे उफान पर हैं।

पानी के तेज बहाव में स्कूटी बही

तहसील सल्ट के मानिला में भिकियासैंण यूको बैंक के कर्मचारी आज शनिवार को स्कूटी समेत बरसाती गधेरे में बह गये। इस बीच स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बमुश्किल इन्हें बाहर निकाला। लेकिन पानी के तेज बहाव में स्कूटी उफनते पानी के साथ ही बह गई।

बैंक कर्मचारी के साथ हादसा

बताया जा रहा है कि मानिला निवासी शंकरदत्त भट्ट भिकियासैंण यूको बैंक में कर्मचारी हैं। वो स्कूटी से बैंक जा रहे थे, इस बीच खल्टा गधेरा तेज बहाव के साथ सड़क पर बह रहा था। बैंक कर्मचारी ने जैसे ही इस बरसाती गधेरे को पार करने का प्रयास किया, वो वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठे और स्कूटी सहित गधेरे में बहने लगे।

इसी बीच आसपास के लोगों ने दौड़कर उनको पकड़ लिया। जिस हादसे में कर्मचारी को हल्की चोटें भी आई हैं।

Related posts

लखनऊ: बीजेपी पर बरसे AAP विधायक, कहा लोकतंत्र तार-तार हो गया

Shailendra Singh

ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा को आई दलितों की याद, कहा- चुन-चुन कर मार रही है भाजपा सरकार

Shailendra Singh

बीजेपी आज घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं नाम

mahesh yadav