Breaking News featured देश

बारामुला के बाद गुरदासपुर में बीएसएफ चौकी पर फायरिंग

Punjabs Gurdaspur firing on BSF post 10 army repulsed intruders बारामुला के बाद गुरदासपुर में बीएसएफ चौकी पर फायरिंग

गुरदासपुर। उत्तरी पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटी सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) चौकी पर गोलीबारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ जवान जवाबी कार्रवाई में गुरदासपुर के चकरी गांव से आठ से 10 घुसपैठियों को खदेड़ने में कामयाब रहे।

punjabs-gurdaspur-firing-on-bsf-post-10-army-repulsed-intruders

सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी रात लगभग दो बजे शुरू हुई। बीएसएफ जवानों ने हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर्स (एचएचटीआई) का इस्तेमाल कर सीमा पर आठ से 10 लोगों के होने का पता लगाया। ये घुसपैठिए सीमा पार कर चुके थे लेकिन कांटेदार बाड़ के पीछे थे।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया, उन्होंने बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी की। हमारे जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर गोलीबारी की जिससे घुसपैठियों को वापस लौटना पड़ा। आज (सोमवार) सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है बीती रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंवादियों ने सेना के 46 राष्ट्रीय रायफल्स के मुख्यालय पर हमला किया था। आतंकवादियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों के मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है।

इस आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकियों के होने की खबर है जो कि दो गुटों में बंटे हुए है जिसमें कैंप पर एक गुट ने सामने से और दूसरे ने दूसरी तरफ से फायरिंग की। बता दें कि भारत की खूफिया एजेंसी ने भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद इस तरह के आतंकी हमले की आशंका जताई थी।

 

 

 

Related posts

Hot Question: दयाबेन की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी होगी या नहीं?

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ के.एस. पंवार ने राजकीय जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

Rani Naqvi

दिल्ली सरकार अस्थायी कर्मियों को भी समान वेतन देगी

Rahul srivastava