Breaking News featured देश

बाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाक दर्शकों ने फेंके पत्थर

Side effects of surgical strikes Pak spectators throwing stones during the Retreat ceremony बाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाक दर्शकों ने फेंके पत्थर

अमृतसर। उरी आतंकी हमले और रविवार को हुए आतंकी हमले के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है। उरी आतंकी हमले में जहां भारत के 19 जवान शहीद हुए वहीं कल देर रात बारामूला में सेना के कैंप मुख्यालय में आतंवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले का जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने ताबड़-तोड़ फारिंग शुरु कर दी जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है साथ ही 1 जवान भी शहीद हो गया। लेकिन इन सबके बीच अमृसर सर के बाघा बॉर्डर पर रविवार शाम जो नजारा देखा गया उसने सभी को चौंका दिया।

side-effects-of-surgical-strikes-pak-spectators-throwing-stones-during-the-retreat-ceremony

दलअसल, बाघा बॉर्डर हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच बीटिंग रिट्रीट होती है लेकिन कल पाकिस्तानी दर्शकों द्वार इस रिट्रीट के दौरान जो हरकत की गई उसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बाघा-अटारी सीमा पर होने वाली रिट्रीट के दौरान कुछ पाकिस्तानी दर्शकों ने हमारे बीएसएफ जवानों पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए, साथ ही भारत विरोधी नारे भी लगाए। हालांकि इस घटना से किसी भी जवान के चोटिल होने की खबर नहीं है। लेकिन इस बारे में अपनी नाराजगी जताते हुए बीएसएफ के अफसरों ने रिट्रीट खत्म होते ही पाकिस्तानी अफसरों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई थी।

बता दें कि भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुछ दिन के लिए ये रिट्रीट रद्ध कर दिया गया था लेकिन फिर से रिट्रीट शुरु होते ही पाकिस्तानी दर्शकों का इस तरह का रुख देखने को मिला।

Related posts

चक्रवात ‘असानी’ के रास्ता बदलने से बढ़ी मुश्किलें, IMD ने इन इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

Rahul

फुटबॉल टूर्नामेंट: भारत की विजय यात्रा पर किरगिज रिपब्लिक ने लगाई लगाम

lucknow bureua

निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, बनीं बजट पेश करने वाली भारत की दूसरी महिला

bharatkhabar