नई दिल्ली। टीएम सी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती संसद भवन से बाहर उस वक्त आपा खो बैठीं जब बाईट लेने के लिए मीडियाकर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने खुद को आगे न बढ़ पाता देख कहा कि ‘आप धक्का नहीं मार सकते सर, समझिए बात को’
अभिनेत्री से नेत्री बनीं दोनों सांसदों को मीडियाकर्मियों की भीड़ और धक्कामुक्की की वजह से आगे बढ़ने में मुश्किल हो गई, ठीक कुछ समय बाद ऐसा भी हुआ जब नुसरत ने अपनी दोस्त मिमी चक्रवर्ती का बचाव करने के लिए उन्हें बाहें डालकर घेर लिया। मामला बढ़ता देख सुरक्षाकर्मी उनके पास आए।
ममता बनर्जी की पार्टी से अभिनेत्री नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती पहली बार सांसद बनीं हैं, पहली बार संसद भवन आई और उनकी बाईअ लेने के लिए मीडियाकर्मियों ने धक्कामुक्की कर दी। नुसरत बशीरहाट से चुनाव जीती हैं वहीं मिमी जाधवपुर की सांसद हैं। दोनों ही नेताओं ने आज संसद में शपथ ली।