बिहार

बिहार में बढ़ी ठंड, स्कूल देरी से खोलने के निर्देश

gaya 1 बिहार में बढ़ी ठंड, स्कूल देरी से खोलने के निर्देश

पटना। राजधानी पटना के साथ आस-पास के इलाकों में ठंड का कहर जारी है। बुधवार सुबह कोहरे का असर साफ देखा गया। धुंध व पछुआ हवा चलने से प्रदेश में ठंड का स्तर काफी बढ़ गया है। सर्दी के कारण पटना के सभी स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा कि अगले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी और ठंडी हवा चलने से सर्दी बढ़ेगी। इस दौरान शाम होते ही कोहरा छाएगा और देर सुबह तक बना रहेगा।

gaya

केंद्र के अनुसार, पटना में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री, गया का 12.3 डिग्री और भागलपुर का 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। उधर, पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिले के स्कूलों को सुबह नौ बजे बाद ही खोलने का आदेश दिया है। यह आदेश बुधवार से सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री, गया का 22.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

Pradeep sharma

बंगाल में हालात इमरजेंसी से भी खराब- सुशील मोदी

Rani Naqvi

झारखण्ड के डीजीपी डीके पांडेय अलग-थलग, एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल ने खारिज की अलग होने की खबर

bharatkhabar