featured बिहार

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए और विपक्ष अपनी अपनी रणनीति के तहत काम करने लग रहा है। वही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर के बाद अब देश में उपराष्ट्रपति चुनाव ने भी सुर्खियों में जगह बनाई हुई है। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर  विपक्ष और एनडीए अपनी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का समर्थन करने का ऐलान किया हुआ है जिससे नीतीश कुमार पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने से नीतीश कुमार ने मना कर दिया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

मंगलवार को होने वाली विपक्ष की बैठक से नीतीश कुमार ने दूर होने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने पहले भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की बैठक से दूरी बना ली थी। हाल ही में नीतीश कुमार ने कहा था कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार का साथ देंगे। वही जिस तरह से बिहार में राजनीति का माहौल बना हुआ है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ उपराष्ट्रपति चुनाव में दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों उनकी तबीयत खराब चल रही है। नीतीश कुमार किसी भी तरह के बयान से चुप्पी साध रखी है जिसे देख कर कई सारी अटकलें लगाई जा रही है।

वही लालू प्रसाद यादव पर लगातार हो रहे सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के कारण बिहार में कांग्रेस जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन अब खतरे में दिखाई दे रहा है। लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री के नाम पर सीबीआई में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बेदखल करने की मांग की है। आए दिन हो रहे सीबीआई और ईडी की छापेमारी से लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ रही है। लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद बिहार में महागठबंधन खतरे में पड़ गया है।

Related posts

रिलीज हुआ रोहनप्रीत सिंह और जैस्मिन भसीन का नया गाना ‘पीने लगे हो’

Kalpana Chauhan

हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी पार्टियां, किसकी कितनी तैयारी

Rani Naqvi

बराला के पुत्र के मामले में सांसद सुब्रमण्यन स्वामी करेंगे पीआईएल

piyush shukla