Breaking News featured बिहार राज्य

यूपी के अपराधियों को खत्म करने मैदान में उतरी बिहार पुलिस, मुठभेड़ जारी

18 02 2018 crpf यूपी के अपराधियों को खत्म करने मैदान में उतरी बिहार पुलिस, मुठभेड़ जारी

पटना। उत्तर प्रदेश के अपराधियों को खत्म करने के लिए अब बिहार पुलिस भी मैदान में उतर आई है। दरअसल यूपी के अपाराधियों का एक गिरोह बिहार के लखीसराय स्थित दियार  में पनाह लिए हुए थे। जब इस बात की जानकारी बिहार पुलिस को पता चली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो गिरोह ने जबरदस्त मुठभेड़ की। घटना में कई अपराधी घायल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।18 02 2018 crpf यूपी के अपराधियों को खत्म करने मैदान में उतरी बिहार पुलिस, मुठभेड़ जारी

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद घटना स्‍थल की जांच के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद मिले हैं। कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी की भी चर्चा है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात लखीसराय के जैतपुर दियारा में एसटीएफ और जिला पुलिस की अपराधियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। मुठभेड़ में कई अपराधी घायल बताए जा रहे हैं, जो भागने में सफल रहे। हालांकि, एक अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है।

अपराधियों की बेगूसराय की तरफ से भी घेरेबंदी की गई थी। अपराधियों के साथ बेगूसराय के रामदीरी दियारा में भी मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कारबाइन समेत कई हथियार बरामद बरामद किए गए। आइजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज संघ, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रही हाई लेवल मीटिंग

Breaking News

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 4 की विजेता बनी जिया ठाकुर

mohini kushwaha

आईएएस अफसर ओम प्रकाश बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव..

Mamta Gautam