Breaking News featured देश

पीएम ने किया बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन, बीजेपी की सोच में बसता है लोकतंत्र

DWTEsgzX4AAMYR1 पीएम ने किया बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन, बीजेपी की सोच में बसता है लोकतंत्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं की उपस्थिति में नवीनतम संचार प्रौद्योगिकियों सें लैस बहुंमजिले नए बीजेपी मुख्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी का नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। मुख्यालय के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भवन के साथ भूमिका और भावी योजना भी तैयार हुई है। पीएम ने बीजेपी की शुरुआत जनसंघ के तौर पर करने वाले दीनदायल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखुर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि आज ये महानुभाव जहां भी होंगे पार्टी की इस कामयाबी को देखकर खुश होंगे क्योंकि जो बीज उन्होंने बोया था आज वो पेड़ बन चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दल बनाना कोई कठीन काम नहीं है देश में हजारों राजनीतिक दल मौजूद हैं। इन राजनीतिक दलों की संसद में भी अच्छी-खासी भूमिका है। बहुदलीय लोकतंत्र हमारी पहचान है और सभी राजीतिक दलों का अपना-अपना कार्य है। आजादी के बाद देश के कौने-कौने से नए राजनीतिक दलों की बनाए जाने की मांग उठने लगी, जिसके बाद भारतीय जनसंघ का निर्माण हुआ। उस दौरान जनसंघ ने देश के हर कौने में दल बनाए। पीएम ने कहा कि आजादी के पहले के दल भी देश सेवा के लिए काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी और जनसंघ ने राष्ट्रहित के रूप में काम किया। DWTAvM4WsAAu3 k पीएम ने किया बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन, बीजेपी की सोच में बसता है लोकतंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी देश हित के लिए मरमिटने वाली पार्टी है और हमारे सोच, विचार और मन मस्तिष्क में लोकतंत्र बसता है। हमारी पार्टी राष्ट्रहित से रंगी हुई है। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। पीएम मोदी ने आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी के हर कार्यकर्ता के दिल से सिर्फ एक ही आवाज निकलनी चाहिए कि ये मेरा कार्यलय है न की बीजेपी का क्योंकि जहां अपनापन होता है वो हमेशा आगे बढ़ता है। भारत की सीमाएं हमारे कार्यलय की सीमा है। पीएम ने कहा कि इस दफ्तर की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है। पीएम ने कहा कि मैं ये कार्यलय देश के 11 करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं।

वहीं बीजेपी के नए मुख्यालय के उद्घाटन करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 महीने में बीजेपी का ये मुख्यालय तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जब अपनी यात्रा शुरू की थी तब हमारे पास सिर्फ लोकसभा की दो सीटें थी, लेकिन आज हम केंद्र की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हैं और देश के 19 राज्यों में बीजेपी और उसके गठक दलों की सरकार चल रही है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अलग-अलग राजनीतिक दलों को अपना कार्यालय लुटियन जोन से कहीं और ले जाने के निर्देश दिए थे,लेकिन बीजेपी ऐसा कदम उठाने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी के ऐसा करने से बाकी के राजनीतिक दलों पर भी अपना कार्यलय बदलने का दबाव पड़ेगा क्योंकि सभी लूटियन जोन में दशकों से अपना कार्यलय चला रहे हैं। जहां बीजेपी का पुराना  कार्यालय अशोक रोड पर था, तो वहीं कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है। बता दें कि  पीएम मोदी और अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में नए मुख्यालय की आधारशिला रखी थी और मुम्बई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने उसका डिजायन तैयार किया है।

Related posts

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में, टूटा 118 साल की रिकॉर्ड

Rani Naqvi

वन रैंक वन पेशन मामले में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे

Rahul srivastava

नोएडा: युवकों ने मजाक-मजाक में मजदूर के प्राइवेट पार्ट में डाला कंप्रेसर का पाइप, जाने आगे क्या हुआ

Shailendra Singh