featured देश बिहार राज्य

बिहार में खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में पहुंचे 5.5 लाख, बैंक के मांगने पर बोला : मोदी जी ने भेजे

download 7 1 बिहार में खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में पहुंचे 5.5 लाख, बैंक के मांगने पर बोला : मोदी जी ने भेजे

बिहार के खगड़िया जिले से एक अजीबोगरीब व दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के खाते में अचानक से 5.5 लाख रुपए आ जाते हैं। इस शख्स को लगता है कि यह पैसे पीएम मोदी ने उसके खाते में भेजें और वह पैसे निकालकर खर्च करने लगता है। 

लेकिन कुछ दिनों बाद पता चलता है कि बैंक की गलती के कारण खाताधारक रंजीत दास के खाते में गलती से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जिसके बाद बैंक रंजीत दास से संपर्क करती है और उसे पैसे लौटाने को कहती है। लेकिन रंजीत दास पैसे देने से मना कर देते हैं वो कहते हैं कि यह पैसे पीएम मोदी ने उसके खाते में भेजे थे।

बैंक में खाताधारक रंजीत दास के खिलाफ पैसे लौटाने के लिए नोटिस जारी किया है लेकिन पैसे लौटाने से मना करने पर। अब आखिरकार बैंक में रंजीत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है। पुलिस ने रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

Manipur Landslide: लैंडस्लाइड की चपेट में आए जवानों का रेस्क्यू जारी, अभी भी 44 लोग मिट्टी में दबे, 14 शव निकाले

Rahul

प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी पर ‘राम’ के साथ वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप

rituraj

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आयोग टीएमसी प्रत्याशी की शिकायत पर कार्रवाई करे

bharatkhabar