featured देश बिहार राज्य

बिहार में खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में पहुंचे 5.5 लाख, बैंक के मांगने पर बोला : मोदी जी ने भेजे

download 7 1 बिहार में खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में पहुंचे 5.5 लाख, बैंक के मांगने पर बोला : मोदी जी ने भेजे

बिहार के खगड़िया जिले से एक अजीबोगरीब व दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के खाते में अचानक से 5.5 लाख रुपए आ जाते हैं। इस शख्स को लगता है कि यह पैसे पीएम मोदी ने उसके खाते में भेजें और वह पैसे निकालकर खर्च करने लगता है। 

लेकिन कुछ दिनों बाद पता चलता है कि बैंक की गलती के कारण खाताधारक रंजीत दास के खाते में गलती से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जिसके बाद बैंक रंजीत दास से संपर्क करती है और उसे पैसे लौटाने को कहती है। लेकिन रंजीत दास पैसे देने से मना कर देते हैं वो कहते हैं कि यह पैसे पीएम मोदी ने उसके खाते में भेजे थे।

बैंक में खाताधारक रंजीत दास के खिलाफ पैसे लौटाने के लिए नोटिस जारी किया है लेकिन पैसे लौटाने से मना करने पर। अब आखिरकार बैंक में रंजीत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है। पुलिस ने रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

डीयू में नये सत्र में रैगिंग को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

Srishti vishwakarma

योगी ने कहा 100 दिनों में यूपी की सड़के हुई गड्ढा मुक्त,अब यूपी होगा गुंडा मुक्त

Arun Prakash

जमशेदपुर एफसी 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर

Trinath Mishra