featured देश

पश्चिम बंगाल: रथ यात्रा की अनुमति के लिये भाजपा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

supreem court 1 पश्चिम बंगाल: रथ यात्रा की अनुमति के लिये भाजपा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली: बीते दिनों से पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा को लेकर घमासाम मचा हुआ है। यह घमासान अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। वहीं इस मामले पर भाजपा ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।

पश्चिम बंगाल: रथ यात्रा की अनुमति के लिये भाजपा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
पश्चिम बंगाल: रथ यात्रा की अनुमति के लिये भाजपा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

रथ यात्रा के लिए अनुमति देने से हाईकोर्ट ने किया था इनकार

आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट की एक बेंच दो बेंचो ने ममता सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। जबकि एक बेंच ने भाजपा के पक्ष में सुनाया था। खण्डपीठ ने अपने फैसले में राज्य में भाजपा की रथ यात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढें- कोलकाता हाईकोर्ट ने BJP की रथयात्रा को दी मंजूरी, ममता सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी

इससे पहले भाजपा ने कहा था कि राज्य में प्रस्तावित रथ यात्रा कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगने के वास्ते वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी के महत्वाकांक्षी रोड शो को उस वक्त झटका लगा था जब कोलकाता हाईकोर्ट की खंड पीठ ने रोड शो को अनुमति देने वाले एकल पीठ के फैसले को रद्द कर दिया था।

हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था, “हमने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय किया है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम अंत तक लडेंगे। तृणमूल कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हमारी रथ यात्रा नहीं हो पाए।”

इसे भी पढ़ें- ममता सरकार की याचिका पर HC ने BJP की रथयात्रा पर फिर लगाई रोक

इससे पहले जब हाइकोर्ट ने भाजपा के खिलाफ फैसला सुनाया था तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस बुलाकर ममता सरकार पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होने कहा था कि हम इस फैसले को चुनौती देते हुए पुर्नविचार याचिका दायर करेंगे। इस दौरान शाह ने दावा किया कि ममता सरकार पूरी तरह घबराई हुई है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 109 अंक का उछाल, निफ्टी में 35 अंक की तेजी

Rahul

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

Rahul

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हालातों पर करेंगे कई बैठकें

Saurabh