featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हालातों पर करेंगे कई बैठकें

345 उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हालातों पर करेंगे कई बैठकें

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। आज शाम तक अमित शाह उत्तराखंड पहुंचेंगे और हालातों का जायजा लेंगे।

आज उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। आज शाम तक अमित शाह उत्तराखंड पहुंचेंगे और हालातों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह कई हाई-प्रोफाइल बैठकें करेंगे। इन बैठकों में बाढ़ के हालाचों पर विचार विमर्श कर राहत और बचाव कार्यों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

गुरुवार को कर सकते हैं हवाई सर्वेक्षण

वहीं बताया जा रहा है कि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले अमित शाह सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालातों की जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

राज्य सरकार ने किया 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद हुई भूस्खलन और बाढ़ ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इंसानों के साथ संपत्ति और पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है इसके अलावा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई सड़कें और राजमार्ग भी अवरुद्ध हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related posts

प्रियंका ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, जानिए क्या बोलीं

Shailendra Singh

38 अरब का बिजली का बिल नहीं भरने पर कटा कनेक्शन

Pradeep sharma

पाकिस्तानी रेंजरों और बैट ने बीएसएफ के एक जवान का अपहरण कर की निर्मम हत्या

rituraj