Breaking News featured बिहार राज्य

बिहार: मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, MBBS की 160 सीटें बढ़ी

बिहार

पटना समेत बिहार के चार मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सीटों की संख्या के लिए केन्द्र की मंजूरी मिल चुकी है। जिसके बाद अब बिहार में एमबीबीएस में 160 सीटों की बढ़ोतरी कर दी गई है।

 

बिहार

 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव के साथ नई दिल्ली में बैठक की। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि पीएमसीएच में एमबीबीएस की सीटें 100 बढ़ा कर 150 की गई हैं। और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भागलपुर में 50 से बढाकर 100 कर दी गई हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 90 से बढ़ाकर 100 कर दी गई हैं एसकेएमसीएच मुजफफरपुर में 50 से बढ़ाकर 100 की गई हैं।

 

सीटों को बढ़ाने को लेकर कई समस्याएं थी। लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों के द्वारा जिम्मा लेने के बाद एमसीआई की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पटना एस्स में इमरजेंसी विभाग खोलने की प्रकिया को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन्स के अनुसार स्टाफ की कमी है।

 

कैंसर इंस्टीट्यूट खोलने की मिली मंजूरी ।

श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में केंद्र 150 बेड वाला कैंसर इंस्टीट्यूट भी खोलने के लिए मंजूरी दे चुका है। कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण में 150 करोड़ की लागत आएगी। इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए 40 एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है। आगामी तीन महीने में कैंसर इंस्टीट्यूट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे । बता दें कि इससे पहले साल 2016 में छपरा पुर्णिया और समस्तीपुर में केंद्र ने मेडिकल खोलने का निर्णय लिया था।

Related posts

किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav

कोरोना की मार से संकट में कारोबार: यूपी के उद्यमियों ने मोदी सरकार से मांगा राहत पैकेज

Pradeep Tiwari

पांच दिन की बच्ची को गोद में लेकर शहीद पति को अंतिम विदाई देने पहुंची मेजर डोगरा

Rani Naqvi