Breaking News featured देश

अरनिया, रामगढ़ और आरएसपुरा में गोलीबारी पर बोले राजनाथ सिंह, ‘BSF को पूरी छूट’

पाकिस्तान की ओर से की जा रही लगातार फायरिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होेंने कहा कि पहली गोली हमारी ओर से नहीं चलाई जाएगी लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी से निपटने के लिए बीएसएफ को पूरी छूट है। गौरतलब है कि सरहद पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पार से फ़ायरिंग की है। कल भी जम्मू के आरएसपुरा, रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी की गई है। कल की गोलाबारी में एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई जबकि एक एसपीओ समेत 6 लोग घायल भी हुए है।

 

rajnath singh अरनिया, रामगढ़ और आरएसपुरा में गोलीबारी पर बोले राजनाथ सिंह, 'BSF को पूरी छूट'

 

भारत की ओर से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में सांबा सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर्स भी मारा गया है। दो दिन पहले ही बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबराये पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलाबारी रोकने की गुहार लगाई थी। लेकिन इसके बाद रात में ही उसने फिर से बिना किसी वजह के सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। हाल ही में सीमा पार से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुये थे और चार नागरिकों की भी मौत हो गई थी। न

 

 

पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण करीब 500 लोगों को आरएसपुरा और अरनिया के सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। ज़िला प्रशासन इन लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में जनवरी से लेकर अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 19 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

Related posts

मेजर जनरल बख्शी से विस्तारा एयरलाइंस ने माफी मांगी

bharatkhabar

Aaj Ka Rashifal में इन राशि वालों को होगा अधिक लाभ

Aditya Gupta

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर माइकल वॉन की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया फेवरेट

Shailendra Singh