featured दुनिया

क्रीमिया के एक कॉलेज में बंदूकधारी ने किया हमला,19 की मौत

क्रीमिया के एक कॉलेज में बंदूकधारी ने किया हमला,19 की मौत

नई दिल्ली:क्रीमिया के एक तकनीकी कॉलेज में बुधवार को एक बंदूकधारी ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पीड़ितों में ज्यादातर किशोर हैं। यह जानकारी रूसी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दी। रूसी जांच समिति ने बताया कि पूर्वी क्रीमिया के क्रेच शहर के टेक्निकल कॉलेज में 18 वर्षीय छात्र व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव ने इस हमले को अंजाम दिया। उसे सुरक्षा कैमरों की फुटेज में बंदूक के साथ देखा गया है। समिति के मुताबिक, हमलावर ने पहले लोगों को गोली मारी फिर आत्महत्या कर लिया।

 

krimia क्रीमिया के एक कॉलेज में बंदूकधारी ने किया हमला,19 की मौत

 

ये भी पढें:

 

#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज
सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका

 

शुरू में इसे आतंकी हमला माना गया था लेकिन अब ‘सामूहिक हत्या’ मानकर इसकी जांच हो रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर की फायरिंग के अलावा उसने धमाके की भी आवाज सुनी थी। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने पहले इस घटना को किसी अज्ञात वस्तु में विस्फोट बताया था। बीबीसी ने जांचकर्ताओं के हवाले से बताया है कि हमलावर ने कॉलेज में खुद को मारने से पहले विद्यार्थियों पर हमला किया। हमला दोपहर करीब 12 बजे हुआ। वहीं क्रीमिया के नेता सर्गेई अक्सीनोव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हमलावर कॉलेज में पढ़ने वाला चौथे वर्ष का छात्र था जिसका शव पहली मंजिल पर लाइब्रेरी में बरामद किया गया।

 

राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को ‘दुखद घटना’ बताया है। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के प्रति मैं शोक संवेदना प्रकट करता हूं। घटना की सघन छानबीन हो रही है। बता दें कि रूस ने वर्ष 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया को अलग करके देश में मिला लिया था।

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने BBNL के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्धाटन किया
दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा

 

Related posts

बाँके बिहारी मंदिर वृन्दावन में क्यों डलता हैं पर्दा।

Rozy Ali

नवरात्र के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा, जानें पूजन-विधि

Saurabh

सिद्धू नहीं छोडेंगे कॉमेडी शो, बोले यह ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ का विषय नहीं

Rahul srivastava