featured दुनिया देश

श्रीलंका सरकार ने मैत्रीपाला सिरीसेना की रॉ द्वारा हत्या की साजिश वाली खबर को बताया निराधार

मैत्रीपाला सिरीसेना

नई दिल्ली:श्रीलंका सरकार ने बुधवार को उन मीडिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या की साजिश रचने और भारत को अहम बंदरगाह परियोजना देने का विरोध करने का आरोप लगाया था। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि रॉ द्वारा सिरीसेना की हत्या को लेकर साजिश की खबरों से हम बेहद दुखी हैं। कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति के बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

 

raw श्रीलंका सरकार ने मैत्रीपाला सिरीसेना की रॉ द्वारा हत्या की साजिश वाली खबर को बताया निराधार

 

ये भी पढें:

 

#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज
सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका

 

हालांकि यह खबर सामने आने के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने इसका खंडन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन कर बात भी की। इससे पहले सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री रजिथा सेनारत्ने ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इन खबरों को निराधार और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सिरीसेना ने रॉ पर हत्या की साजिश रचने को लेकर कुछ नहीं कहा। साथ ही राष्ट्रपति सचिवालय में 16 अक्तूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में कोलंबो बंदरगाह का ईस्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट भारत को देने का विरोध नहीं किया।

 

राष्ट्रपति ने सिर्फ यह कहा था कि उन्होंने बिम्स्टेक सम्मेलन के दौरान इस मामले पर पीएम मोदी से बात की थी। मंगलवार को इकॉनोमीनेक्स्ट डॉट कॉम ने श्रीलंकाई सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि कैबिनेट बैठक में गठबंधन में साझेदार युनाइटेड नेशनल पार्टी पर रॉ के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी कहा गया कि सिरीसेना ने कोलंबो बंदरगाह का ईस्ट टर्मिनल भारत को देने का विरोध किया था।

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने BBNL के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्धाटन किया
दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा

Related posts

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

Anuradha Singh

सीएए  के मुद्दे पर हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत किसी भी तरह की रोक लगाने से किया इनकार

Rani Naqvi

बागी बेटे को मुलायम ने दिखाए सख्त तेवर, पार्टी से निकाला बाहर

kumari ashu