लाइफस्टाइल

ब्रेकअप के ये बड़े कारण जान लिए तो कभी नहीं होगा ब्रेकअप..

break up 1 ब्रेकअप के ये बड़े कारण जान लिए तो कभी नहीं होगा ब्रेकअप..

हर रिश्ता प्यार, विश्वास, केयर और इज्जत पर टिका होता है। इन चारों में से भी किसी भी चीज की कमी होने से वो धीरे-धीरे करके कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता। जिसे बाद में ब्रेकअप का नाम दे दिया जाता है।

break up 2 ब्रेकअप के ये बड़े कारण जान लिए तो कभी नहीं होगा ब्रेकअप..
लेकिन इतना सबकुछ होन के बाद बाद सबसे मन में एक आम सवाल उठता है कि, आखिर ब्रेकअप होता क्यों है?

कल तक जो रिश्ता दुनिया का सबसे अच्छा और प्यार का रिश्ता था उसमें अचानक से क्यों बुराईयां दिखने लगीं।

आज हम आपको ऐसे ही बड़े कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह बनते हैं।

1- बात-बात पर रोका-टोकी करना
किसी भी रिश्ते में अगर बार-बार रोका टोकी की जाए तो वो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सकता है। अधिकांश लड़के अपनी पार्टनर के ड्रेसेस को लेकर टोकते रहते हैं या फिल लड़कियां भी लड़कों को हर बात पर रोकती हैं और टोकती हैं। तो एक हद तक बर्दाशत करने के बाद वो रिश्ता खत्म हो जाता है।

2- बिता हुआ कल याद करना
अगर आप के अंदर भी आदत है अपने पार्टनर की जिंदगी की पुरानी यादें खोदने की तो सावधान हो जाएं। माना कि आपने पार्टनर ने पास्ट में कुछ ऐसी गलतियां की हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं। लेकिन बार-बार उसकी बात करके अगर आप उन्हें शर्मिंदा महसूस करवाएंगे तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत खतरनाक है।

3-खुलकर बात न करना
अकसर रिश्ते तबव टूटते हैं जब उनमें ठीक तरह से कम्युनिकेशन न हो रहा हो। अगर आप अपने पार्टनर को अपने दिल की पूरी बात नहीं बता रहे हैं, तो ये उम्मीद भी न करें कि वो आपसे सभी बात शेयर करेंगे। अगर आप रोजाना एक दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे तो इसका सीधा असर आपकी रिलेशनशिप पर पड़ेगा। इसके अलावा अपने पार्टनर की आधी बात सुनना या उन्हें बार-बार अनसुना करना भी रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ाता है। इसलिए इ बातों का ध्यान रखें।

4-चीटिंग
अकसर रिश्ते टूटने का सबसे बड़ा कारण बेवफाई माना जाता है। इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस हैं तो भूलकर भी चीटिंग न करें।

5-फिक्र न करना
अधिकरतर रिश्ते तब टूटते हैं जब उनमें फ्रिक की कमी होती है। हर लड़की या लड़का ये चाहता है कि उका पार्टनर उनकी केयर करे उनका ख्याल रखे। उसकी हर छोटी-बड़ी जरुरतों को समझे। अगर आपके रिश्ते में ये चीजें नहीं है तो यकीनन एक न एक दिन आपका ब्रेकअप हो ही जाएगा।

6-बुरी आदतें
अकसर लोग एक दूसरे से इसलिए अलग हो जाते हैं कि, उनमें बुरी आदतें होती है। इस लिए जिसके साथ भी आप किसी रिश्ते में हैं तो याद रखें आपकी कोई भी बुरी आदत उनको आपसे कभी भी दूर कर सकती है।

7- बात-बात पर ताने मारना
काफी लोगों में आदत होती है कि, वो जरा सी लड़ाई में एक दूसरे को ताने मारने लगते हैं। जिसकी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं। इसीलिए ध्यान रखें छोटी-छोटी बातों पर पुरानी बातें न उखेंड़े और न ही ताने मारे। अगर आप ऐसा करते हैं तो यकीनन आपको रिश्ता टूट जाएगा।

7.समझ की कमी
जब रिलेशनशिप में लोग एक-दूसरे को अच्छे से समझने के बजाय दोष देने लगे तो रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है और फिर एक दिन रिश्ता हमेशा के लिए टूट ही जाता है। इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आपको रिश्ता टूटने से कोई नहीं बचा सकता है।

8.सबके सामने इग्नोर करना
अगर आपका पार्टनर भई आपको सबको सामने इग्नोर करता है तो समझ जाओं आपका रिश्ता ज्यादा नहीं चलने वाला है।

9.मिलने में आनाकानी करना
अगर आप या आपका पार्टनर आपसे मिलने में से बचते हैं तो यकीन मानिए आपका रिश्ता टूटने से कोई नहीं बचा सकता है। ऐसे रिश्तों में कब दरार आ जाती है पता ही नहीं चलता है।

10-पूर्व प्रेमी के सम्पर्क में रहना
अगर आप किसी रिश्ते में रहते हुए भी पुराने रिश्ते के बारे में सेच रहें हैं तो यकीन मानिए आपकी ये गलती एक न एक दिन आपका रिश्ता तोड़ देगी।

11.सोशल साइट्स
अगर आप एक रिश्ते में रहते हुए भी सोशल साइट्स के द्वारा अन्य लोगों से भी प्यार-मोहब्बत फरमा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। वरना आपका रिश्ता टूटने से कोई नहीं रोक सकता।

12-बदलने की कोशिश करना
अगर आप उनको बदलना ही चाहती हैं तो आपने उनसे प्यार कैसे किया? उनको बदलने की चाहत का मतलब है कि आप उनको अपनी सुविधा या पसंद के हिसाब से ढालना चाहते हैं तो ध्यान रहे ऐसा रिश्ता एक न एक दिन टूट जाता है। असली प्याक वो होता है जो हर हाल में स्वीकार करे।

13-छोटी-छोटी बात पर नाराज होना
अगर आपके रिश्ते मे भी ऐसा है कि, आप छोटी-छोटी बातों में नाराज हो जाते हैं तो यकीन मानिए आपका रिश्ता टूटने से कोई नहीं रोक सकता है।

14- तारीफ न करना
अगर आप अपने पार्टनर की कभी तारीफ नहीं करते हैं तो सावधान हो जाएं। तो सावधान हो जाएं क्योंकि अपनी तारीफ सुनना सभी को पसंद होता है और इससे रिलेशन में मिठास भी रहती है। लिहाजा उनकी कमियों को गिनते रहने की बजाय उसके अच्छे प्रयासों को दिल से स्वीकारें और इसके लिए तारीफ भी करें।

15-बहस
हर रिश्ते को तोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका बहस की होती है। अगर आपके रिश्ते में प्यार से ज्यादा बहस होने लगी है तो समझ जाएं आपका ब्रेकअप होने वाला है।

16-नजरअंदाज
अगर आपका पार्टन भी आपको नजर अंदाज करने लगा है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस स्थिति में आकर कोई भी रिश्ता कभी बचता नहीं है।

17-आर्थिक स्थिति
किसी भी रिश्ते को जोड़े रखने के लिए जितना जरूरी प्यार होता है। उतना ही जरूरी आर्थिक तौर से मजबूत होना भी होता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही है तो यकीन मानिए आपाक रिश्ता धीरे-धीरे कब खत्म हो जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा।

18-सेक्स की समस्या
किसी भी रिश्ते को जोड़े रखने में सेक्स की संतुष्टि होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी सेक्स लाइफ सही नहीं चल रही है तो बहुत उम्मीद है कि आपका रिश्ता टूट सकता है।

19-दूसरों से तुलना करना
अगर आपके रिश्ते में भी ऐसा है कि, वो आपको कम तवजों देते हुए किसी और की आप से तुलना करते हैं तो यकीनन आपका रिश्ता टूट जाएगा।

20-शक करना
शक अच्छे-अच्छे रिश्तों को खत्म कर देता है। अगर आपके रिश्ते में भी शक घुस चुका है तो यकीन मानिए एक न एक दिन आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/not-good-for-arthritis-patient/तो देखा आपने ये छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते को बना भी सकती हैं और तबाह भी कर सकती है। इसलिए रिश्ते निभाते हुएम थोड़ा सा झुकें और उन्हें समझने की कोशिश करें।

Related posts

ऐसे लाए गर्मियों में त्वचा पर निखार

mohini kushwaha

World Malaria Day 2022: एक नहीं बल्कि कई तरह से होता है मलेरिया बुखार, जानिए बचाव के उपाय

Neetu Rajbhar

हल्दी दूर कर देगी सारी परेशानी, निखरेगा रंग

Vijay Shrer