featured Breaking News देश मध्यप्रदेश राज्य

चुनाव से पहले एमपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, राकेश सिंह होंगे नए अध्यक्ष

Rakesh Singh BJP चुनाव से पहले एमपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, राकेश सिंह होंगे नए अध्यक्ष

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर बीजेपी ने पार्टी नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है। मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सिंह को हटाते हुए जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बना दिया है। इसको लेकर पार्टी के मुख्यालय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा संगठनात्मक नियुक्तियों के संदर्भ में एक आदेश जारी कर इसका ऐलान किया। Rakesh Singh BJP चुनाव से पहले एमपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, राकेश सिंह होंगे नए अध्यक्ष

बयान में कहा गया है कि जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को मध्य प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चौहान के अलावा राजस्थान के अशोक परनामी, आंध्र प्रदेश के डॉ. के हरिबाबू के बीजेपी कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। मालूम हो की पिछले काफी समय से प्रदेशाध्यक्ष बदलने की कवायद चल रही थी। बीजेपी कोर ग्रुप की मंगलवार देर तक बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।

इस बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला और महामंत्री वी.डी शर्मा के नाम पर चर्चा हुई,लेकिन इनमे से किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को अध्यक्ष बनाने का निर्णय हुआ। इसके बाद पार्टी हाईकमान को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में नए अध्यक्ष को लेकर कहा था कि बुधवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Related posts

भगवत कृपा होने पर ईश्वर दर्शन संभव: स्वामी मुक्तिनाथानन्द

Shailendra Singh

लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन पर मरी हुई मां के आंचल से खेलते ढाई साल के मासूम की शाहरूख खान ने की मदद..

Mamta Gautam

धौलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्व कुख्यात डकैत को किया गिरफ्तार

Nitin Gupta