featured देश

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात, अधिकतम आर्थिक विषयों पर होगी चर्चा 

pm modi बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात, अधिकतम आर्थिक विषयों पर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। बजट सत्र की आज शुक्रवार से शुरुआत हो रही है और आर्थिक सर्वेक्षण आज पेश किया जाएगा। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है। इस पर भी बहस की जाएगी।

बता दें कि बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन में पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है। इस पर चर्चा होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है। इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाए। कल बजट पेश किया जाएगा।

विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो। अधिक अच्छी चर्चा हो। हम यही चाहते हैं।

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 11 जुलाई को होगी विपक्ष की बैठक

Pradeep sharma

जानिए क्यों देश में 78 YouTube न्यूज चैनल किए बैन , केंद्र सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Rahul

कैप्टन को लगा झटका, हाईकोर्ट ने करीबी प्रधान सचिव की नियुक्ति रद्द की

Breaking News