featured देश

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात, अधिकतम आर्थिक विषयों पर होगी चर्चा 

pm modi बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात, अधिकतम आर्थिक विषयों पर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। बजट सत्र की आज शुक्रवार से शुरुआत हो रही है और आर्थिक सर्वेक्षण आज पेश किया जाएगा। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है। इस पर भी बहस की जाएगी।

बता दें कि बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन में पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है। इस पर चर्चा होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है। इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाए। कल बजट पेश किया जाएगा।

विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो। अधिक अच्छी चर्चा हो। हम यही चाहते हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड, वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बना, 54 दिन में लगाई 5 करोड़ डोज़

Saurabh

अल्मोड़ा: IFS अधिकारी महातिम यादव ने दिया शादी में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश

pratiyush chaubey

सीएम धामी ने दी हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी

Neetu Rajbhar