featured देश राज्य

नोएडा में सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

नोएडा में सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

नई दिल्ली:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-8 में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर सट्टेबाजों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार की रात को सट्टा संचालक लोगों से सट्टा लगवा रहा था तभी युवक वहां पहुंच कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर सट्टा संचालक ने युवक के सीने में गोली मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के विरोध में लोगों ने अस्पताल में और थाना सैक्टर 20 में जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

 

mur नोएडा में सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

 

ये भी पढें:

 

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात

बता दें मृतक अजय कुमार बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है और नोएडा सेक्टर-8 के जेजे कॉलोनी में रहता था। अजय के भाई ने सैक्टर 20 थाने में तहरीर दी है। अजय कहीं बाहर से घर आया उसके बाद उसे बुलाने के लिए अशरफ नाम का शख्स घर आया और अजय को लेकर सी-96 के पास गया जहां जीतू यादव, जफर, सरताज, रफिक, सिताबू, मौजूद थे इन लोगों ने अजय को घेर लिया और जीतू ने सीने में गोली मार दी।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय की मौत के बाद कॉलोनी के लोगों का गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोग थाने पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। वहीं एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि अजय की मौत हो चुकी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडः पर्यटन क्षेत्र में 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये

 

By: Ritu Raj

Related posts

पंचकूला में हालात तनावपूर्ण, गाड़ियों में लगाई आग

Pradeep sharma

वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

shipra saxena

भराड़ीसैंण से लगभग 10 किलोमीटर चढ़ाई पर ट्रैकिंग करके बेनीताल पहुंचे अधिकारी

Rani Naqvi