featured खेल देश

INDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

्ि्ेि् 1 INDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली शतक के करीब हैं। यह कोहली के टेस्ट करियर का 24वां शतक रहेगा। वहीं उनका साथ रिषभ पंत दे रहे हैं जो धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान तक 434 के पार पहुंच चुका है।

्ि्ेि् 1 INDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

भारत ने लिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले राजकोट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालांकि भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया जब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल वैस्टइंडीज के तेज गेंदबाज गैबरियल की गेंद पर पगबाधा हो गया। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

पुजारा-पृथ्वी ने की शानदार साझेदारी

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप कर दी। पुजारा इस दौरान अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने नए गेंदबाज शेरमन लेविस की गेंद पर द्वारिच को कैच थमाने से पहले 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 86 रन बनाए।

पृथ्वी ने ठोंका शतक

पुजारा के आऊट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। उन्होंने रक्षात्मक शैली में अपना खेल जारी रखा। उधर, पृथ्वी सिंगल-डबल लेकर अपना स्कोर आगे बढ़ाते रहे। लेकिन 51वें ओवर में वैस्टइंडीज के स्पिनर देवेन्द्र बिछु ने अपनी ही गेंद पर पृथ्वी का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। पृथ्वी ने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर की ओर मोड़ दिया।

टीम का स्कोर जब 84वें ओवर में 337 रन था तभी स्पिनर रोस्टन चेस की एक गेंद को मारने के चक्कर में रहाणे विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 92 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए

Related posts

उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव डॉ. पंकज पाण्डेय ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Breaking News

Mayur Shikha Plant Vastu Tips: भाग्य को चमकाने के लिए घर में लगाएं ये पौधा, बिना रुके आएगा पैसा

Neetu Rajbhar

वाटर टैंकर घोटाला में केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ…

Srishti vishwakarma