featured देश राज्य

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली:लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद कल केंद्र सरकार ने जनता को थोड़ी राहत दी। कल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटा कर जनता को काफी राहत दी। जिसके बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कल (गुरुवार) दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी। यानि कल के मुकाबले आज पेट्रोल 2 रुपया 10 पैसा सस्ता है। वहीं मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकी कल इसकी कीमत 91 रुपये 34 पैसे थी। सरकार ने चार रुपये 37 पैसे प्रति लीटर की राहत दी है।

 

PET केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी
दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

वहीं अगर डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 72 रुपये 95 पैसे है। मुंबई में इसकी कीमत 77 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर है। कल इसकी कीमत दिल्ली में 75 रुपये 45 पैसे थी और मुंबई में 80 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर थी। आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमत पिछले चार सालों के उच्चतम स्तर पर है। जिसकी वजह से सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को ‘फ्यूल लूट’ का नाम दिया है।

 

तमाम आलोचनाओं के बाद कल मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। केंद्र की अपील पर भारतीय जनता पार्टी शासित कुछ राज्यों ने भी तेल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) में कटौती की घोषणा की है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, असम और त्रिपुरा ने तेल के दाम पर वैट में 2.5 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है। महाराष्ट्र में सिर्फ पेट्रोल पर वैट घटाया गया है जबकि झारखंड सरकार ने सिर्फ डीजल पर वैट में कटौती की है।

 

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 78 रुपये 95 पैसे जबकि डीजल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वैट में कटौती के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 60 पैसे और डीजल 70 रुपये 55 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात की बात करें तो अहमदाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 50 पैसे और डीजल 76 रुपये 42 पैसे है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडः पर्यटन क्षेत्र में 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये

 

By: Ritu Raj

Related posts

यूपी की बीजेपी सरकार में होंगे बड़े बदलाव, इस बार गरज के साथ छीटें नहीं तूफान आने वाला है-सपा नेता आईपी सिंह

Shailendra Singh

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी ने छात्रों से शुरू किया संवाद, कहा- ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा

Rahul

पाकिस्तान सरकार जल्द ही लगाएगी पेय सिगरेट और चीनी से बनने वाले पदार्थो पर पाप कर

Rani Naqvi