featured देश यूपी

वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

poling booth1 वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

बलरामपुर/बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें सुबह से ही दिखाई दे रही है जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कितना जागरुक है। हालांकि कई पोलिंग बूथ पर महिलाओं और युवा वोटरों की संख्या ज्यादा देखी गई। इन्हीं सबके बीच तीन जिलों में वोटरों के जज्बे को सलाम करने लिए एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली जिनमें बागपत ,बलरामपुर और आगरा जिले शामिल है।

poling booth1 वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

बागपत और बलरामपुर में वोटरों के जज्बे को सलाम करने के लिए पोलिंग बूथ पर चुनाव से जुड़े कार्यकर्ता लोगों को गुलाब का फूल देते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं आगरा के पोलिंग बूथ पर मतदाता को आकर्षित करने के लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया है।

up election agra वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

बागपत विधानसभा मुस्लिम और गुर्जर बाहुल्य है। 2012 में बसपा की जीत हुई थी लेकिन इस बार बसपा ने अपना मुस्लिम कार्ड खेलते हुए हमीद खान को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने रालोद के बागी योगेश धामा और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने साधारण प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

rose वोटरों को लुभाने के लिए कहीं फूल तो कहीं चाय

 

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.26 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: राज्यपाल बेनी प्रसाद मौर्य ने की गोलज्यू देव की पूजा-अर्चना

pratiyush chaubey

रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल यूपी के फतेहपुर का मामला

piyush shukla