featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.26 करोड़ के पार

India Corona cases last 24 hours World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.26 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 30.26 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.7 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.37 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 8 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 59,166,756 मामले सामने आ चुके हैं वही 836,477 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 35,225,386 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 483,178 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,328,252 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 619,654 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,654, भारत में 483,178, मैक्सिको में 299,970, पेरू में 202,934, रूस में 308,258, इंडोनेशिया में 144,121, यूके में 150,222, इटली में 138,697, कोलंबिया में 130,250, ईरान में 131,821, फ्रांस में 126,195 और अर्जेंटीना में 117,428 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

वैज्ञानिकों ने लगाई शुक्र के मेघखंड में जीवन होने की अटकलें

Samar Khan

इसरो के एनआरएससी में काम करने वाले वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार अपने फ्लैट पर पाए गए मृत

Rani Naqvi

Weather Today: देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Nitin Gupta