featured Breaking News उत्तराखंड देश धर्म

बंद हो गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा की भी समाप्ति

badrinath बंद हो गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा की भी समाप्ति

बदरीनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही, उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को विजयादशमी पर बदरीनाथ मंदिर में परंपरागत पूजा-पाठ के बाद पंचाग गणना कर कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला गया, जिसके अनुसार बृहस्पतिवार 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। चार धामों में से केवल बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की ही तिथि निकाली जाती है. डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट बंद होने की प्रक्रिया दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर 3:35 पर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

वहीं डॉ गौड़ ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस साल एक जुलाई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में 22 अक्टूबर तक देश भर से 1,57,063 श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए, जिनमें से 1,38,807 तीर्थयात्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया गया है. कपाट बंद होने के दौरान तीन हजार श्रद्धालु मौजूद होने की उम्मीद है. बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत लक्ष्मी मंदिर में कड़ाई भोग का आयोजन किया गया. इस भोग को लक्ष्मी माता को लगाया गया और प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को यह भोग बांटा गय

कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी माता लक्ष्मी की मूर्ति को बदरीनाथ गर्भगृह में रखेंगे और उद्धव और कुबेर की मूर्तियों को बदरीश पंचायत (गर्भगृह) से बाहर लाकर उत्सव डोली में रखकर पांडुकेश्वर लाया जाएगा.

Related posts

कोयला घोटला: मधू कोड़ा की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए लगाई रोक

Breaking News

हापुड़ के कचहरी परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग, हरियाणा से लाए कैदी की हत्या

Nitin Gupta

सारा अली खान का कूल अंदाज, समंदर किनारे चिल करती आईं नजर

Saurabh