featured देश धर्म

बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ खुले भक्तों के लिए ये 6 और बड़े मंदिर, हुई पहली पूजा, खुश नजर आए भक्त

baba vishvnath tampel बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ खुले भक्तों के लिए ये 6 और बड़े मंदिर, हुई पहली पूजा, खुश नजर आए भक्त

करीब 2 महीने के बाद विश्वनाथ मंदिर के कपाच खोले गए। साथ ही बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन शुरू हो गया है। बता दें कि मंदिर के खुलते ही भक्तों का तांता लग गया।

नई दिल्ली। करीब 2 महीने के बाद विश्वनाथ मंदिर के कपाच खोले गए। साथ ही बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन शुरू हो गया है। बता दें कि मंदिर के खुलते ही भक्तों का तांता लग गया। भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही 6 और बड़े मंदिर खोले गए जहां भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और अपने मन की बात भगवान के साथ की भक्त भगवान के साथ मन की बात करने के बाद खुश नजर आए। बाबा विश्वनाथ के साथ नदेसर मस्जिद व नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा भी खोला गया। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया और मंदिरों को भारत सरकार की गाइडलाइन के साथ खोला गया।

tampel बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ खुले भक्तों के लिए ये 6 और बड़े मंदिर, हुई पहली पूजा, खुश नजर आए भक्त

ये मंदिर भी खुले

बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदि के साथ ही आज से आम लोगों के लिए मां अन्नपूर्णा मंदिर, श्रीगुरु बृहस्पति मंदिर, दशाश्वमेध, तिलभांडेश्वर मंदिर ,रेवड़ी तालाब, बाबा कीनाराम मंदिर ,रवींद्र पुरी, गौरी केदारेश्वर मंदिर, केदार घाट, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, शंकुल धारा, नदेसर मस्जिद कैंट भी खोल दिए गए। वहीं विश्वनाथ मंदिर को लेकर मंदिर के कार्यपालक विशाल सिंह ने बताया कि किसी को भी बिना मास्क के मंदिर में प्रेवश नहीं दिया जाएगा। साथ ही प्रवेश लेने से पहले हाथों को सेनाटाइज किया जाएगा और दो बार थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

tampel.jpg3 बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ खुले भक्तों के लिए ये 6 और बड़े मंदिर, हुई पहली पूजा, खुश नजर आए भक्त

https://www.bharatkhabar.com/jyotiraditya-scindia-and-his-mother-got-corona/

वहीं जिस श्रद्धालु के अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे या तापमान ज्यादा होगा या सर्दी बुखार के लक्षण पाए जाएंगे उसे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं मंदिर के अंदर सिर्फ 5 श्रद्धालु ही प्रवेश लेंगे। मंदिर में किसी भी चीज को छूना मना है जैसे मंदिर की घंटी, भगवान की मूर्ती इनको हाथ लगाना मना है। श्रद्धालु गेट नंबर चार पांचों पंडवा से प्रवेश कर बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से गर्भगृह के बाहर तक जाएंगे। वहां दर्शन करने के बाद हनुमान द्वार से नंदी हाल होते हुए वापस गेट नंबर चार से बाहर निकलेंगे। सभी श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन होगा।

tampel.jpg3 .jpg4 बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ खुले भक्तों के लिए ये 6 और बड़े मंदिर, हुई पहली पूजा, खुश नजर आए भक्त

Related posts

राजबब्बर कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्षों के साथ कर रहे बैठक

Rani Naqvi

पीएम मोदी करेंगे सरदारधाम भवन का उद्घाटन

Kalpana Chauhan

चीन ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर लगाया अड़ंगा

shipra saxena