featured देश

मोहाली के सनातन मंदिर में प्रसाद की जगह क्यों बांटी गई दवाई?

temple 1 मोहाली के सनातन मंदिर में प्रसाद की जगह क्यों बांटी गई दवाई?

सरकार के द्वारा धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। यही कारण है कि, 8 जून को देश में सभी धार्मिक स्थल खोल दिये गये हैं। हालाकि कुछ राज्यों ने बड़े मंदिरों को अभी 30 जून तक बंद रखने की घोषणा की है।लेकिन जैसे ही देश में धार्मिक स्थल खुले वैसे ही लोग इस महामारी से निबटने के लिए धार्मिक स्थलों पर पहुंचने लगे। इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंशिंग का खूब ध्यान रखा।

krishna ji 1 मोहाली के सनातन मंदिर में प्रसाद की जगह क्यों बांटी गई दवाई?
मंदिर, मंजिस्द गुरूगद्वारे और चर्च में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लेकिन सबसे प्यारी तस्वीर हिमाचल के मोहाली की सामने आयी है।मोहाली के सनातन धर्म मंदिर के खुलने के बाद यहां पर पंडित जी के द्वारा भक्तों को प्रसाद के रूप में दवाई दी गई। ये दवाई होमयोपैथिक की दवाई थी। जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। भक्तों ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ दवाई को प्रसाद रूप में ग्रण किया।

https://www.bharatkhabar.com/kashmiri-pandit-shot-dead-by-terrorists-in-anantnag-j-k/
वाकई में मोहाली के सनातन धर्म मंदिर की तरफ से उठाया गया ये कदम बेहद सराहनीय है। क्योंकि इस वक्त लोगों को बीमारी से बचने के इम्यून सिस्टम को मजबूत करना बेहद जरूरी है ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

Related posts

ट्रंप ने ओबामा को बताया आईएस का संस्थापक

bharatkhabar

बिपिन रावत: भारत का चीन को करारा जवाब

Srishti vishwakarma

यूपी: नाबालिग के साथ गन प्वाइंट पर किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ankit Tripathi