featured देश

लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रभारी एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर पर हमला

लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रभारी एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर पर हमला

नई दिल्ली: लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रभारी एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर पर गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज परिसर में ब्लेड से हमला कर दिया गया। आरोप है कि एबीवीपी की छात्र नेत्रियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमले में करिश्मा के अलावा एक अन्य छात्रा के हाथ पर चोटें आईं है।

 

karishma thakur लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रभारी एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर पर हमला

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं
उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक नामांकन वापसी का दिन होने के कारण एबीवीपी नेता कॉलेज प्रशासन पर नामांकन जुड़वाने का दबाव बना रहे थे, जिसका करिश्मा ठाकुर ने विरोध किया क्योंकि एबीवीपी के कुछ प्रत्याशियों के एफिडेविट गलत पाए गए थे और उनकी कक्षाओं में उपस्थिति भी पूरी नहीं थी। जबकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, कि नामांकन वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी का नाम जोड़ा जाए।

 

ठाकुर ने बताया कि विरोध करने के बाद किसी भी एबीवीपी प्रत्याशी का नामांकन जमा नही हुआ और इसके चलते एनएसयूआई सभी पांच सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीत गई। आरोप है कि इससे बौखलाई हुईं एबीवीपी की कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

 

घटना के मुताबिक सुबह करीब ग्यारह बजे एबीवीपी से जुड़ीं छात्राएं कॉलेज प्रांगण में पहुंची थी। इसी दौरान एनएसयूआई की दो छात्र नेत्रियां वहां से गुजरी तो एबीवीपी छात्र नेत्रियों ने उनकी पिटाई कर डाली। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्षा हिमानी टोकस प्राचार्य के कार्यालय में उन्हें जीत की खुशी में मिठाई खिलाने पहुंची तो वहां बैठी पूर्व अध्यक्षा सिमरन चैहान ने हिमानी को थप्पड़ मार दिया। बाद में एबीवीपी नेत्री महामेधा नागर प्राचार्य के कक्ष में अपनी कुछ साथियों के साथ पहुंची। इसी दौरान करिश्मा ठाकुर भी प्राचार्य से मिलने पहुंच गई हैं। इसी बीच महामेधा के साथ आई एक नेत्री ने ब्लेड से करिश्मा पर हमला कर दिया, एक अन्य छात्रा को भी चोटें आईं।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःउच्च शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई
उत्तराखंडःअल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस पलटने से 5 की मौत डेढ़ दर्जन घायल !

 

By: Ritu raj

Related posts

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rahul

शाही इमाम ने हुर्रियत नेताओं को समझाने के लिए पाक पीएम को लिखा पत्र

Rani Naqvi

सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया दावा, जनता चाहती है सपा की सरकार

kumari ashu