featured उत्तराखंड

उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं

उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं

उत्तराखंडः राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं। इसके लिए राज्य सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए यह कार्य किया जाएगा। इस बैंक की इस परियोजना के लिए 120 करो रुपए मंजूर हुए हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में प्रोजेक्ट गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ऐसी कार्य व्यवस्था की जाए कि मरीजों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।

 

चिकित्सा सुविधाएं उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं
उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं

उत्तराखंडःत्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा

खास तौर पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जिला अस्पताल में जांच और इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।परियोजना की लगातार मॉनिटरिंग और मूल्यांकन की जरूरत है। सचिव चिकित्सा ने कह कि प्रदेश में इस तरह की परियोजना पहली बार लागू की जा रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में हॉस्पिटल बनाने के बाद सभी अस्पतालों को ऑनलाइन किया जा रहा है।जल्दी ही सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन रिकॉर्ड की व्यवस्था लागू की जाएगी।

सचिव चिकित्सा ने बताया कि व्यवस्था में सुधार के लिए क्लेस्टर मोड में कार्य शुरू किया गया

पूरे प्रदेश का हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है उत्तराखंड सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में सचिव चिकित्सा ने बताया कि व्यवस्था में सुधार के लिए क्लेस्टर मोड में कार्य शुरू किया गया है। पहले क्लस्टर के रूप में टिहरी जनपद का चयन किया गया है। परियोजना के तहत निजी क्षेत्र के सहयोग से नई पहल को लागू किया जाएगा।इसमें हेल्थ केयर की एकीकृत सेवाएं और हेल्थ केयर वित्तपोषण में नई पहल शामिल हैं। इसके साथ ही चिकित्सा पर इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

निजी क्षेत्र का परफॉर्मेंस के आधार पर लिया जाएगा अस्पतालों में मरीजों की संख्या देखी जाएगी

उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र का परफॉर्मेंस के आधार पर लिया जाएगा अस्पतालों में मरीजों की संख्या देखी जाएगी। नेशनल हॉस्पिटल के मानकों के अनुरूप मूल्यांकन किया जाएगा बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अपर सचिव रंजीत सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।अगले  2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूर्व प्रदेश मनाई जाएगी इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में बैठे सभी संबंधित विभाग कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाकर संस्कृत को प्रस्तुत करें।

अल्मोड़ा स्थित अनासक्ति आश्रम में महात्मा गांधी ने प्रवेश किया था

सचिव संस्कृति दिलीप जावलकर ने बताया कि अल्मोड़ा स्थित अनासक्ति आश्रम में महात्मा गांधी ने प्रवेश किया था। इसलिए सूचना विभाग द्वारा नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकी अनासक्ति आश्रम पर आधारित होगी। इसके अलावा जनसभा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।गांधी युवा महोत्सव अभियान, पदयात्रा और अन्य विभिन्न कार्यक्रम साल भर चलाए जाएंगे। महात्मा गांधी की विचारधारा पर आधारित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। बैठक में आनंद वर्धन, सचिव अरविंद सिंह झा ,एडीजी अशोक कुमार, अपर सचिव चंद्रेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अजस्र पीयूष

Related posts

बिहार: 31 मई तक रद्द की गईं सभी डॉक्टर्स-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

pratiyush chaubey

सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हो पाई चिदम्बरम की याचिका, सुनवाई संभव नहीं

Trinath Mishra

बुराड़ी कांड में नया खुलासा-ललित के अलावा 4 ‘आत्माओं’ ने ली 11 की जान

mohini kushwaha