featured देश पंजाब

सेना को मिली बड़ी सफलता, सरहद पर पाक हेरोइन तस्करों का किया भंडाफोड़

Army, big, success, heroin, smugglers, busted,outskirts,bollywood, movie udta punjab, sim card, pakistan

फिरोजपुर। देशभर में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ते-बढ़ते सातवें आसमान को छूती नजर आ रही है। नशीले पदार्थों का कारखाना कहे जाने वाले सूबे पंजाब में प्रशासन के काफी सक्त होने के बावजूद भी नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस सूबे में नशे की तस्करी इतनी बढ़ गई है कि इसकी गूंज बॉलीवुड तक सुनाई देने लगी थी। आपको बता दें कि यही वह तस्करी करने वाला सूबा है जिसके उपर भारतीय फिल्म इंड्रस्टी बॉलीवुड के निर्देशक अभीषेक चौबे ने उडता पंजाब नाम की फिल्म भी बनाई थी। लेकिन अबकी बार देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना ने सरहद पर एक और भादुरी का काम करते हुए हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Army, big, success, heroin, smugglers, busted,outskirts,bollywood, movie udta punjab, sim card, pakistan
heroin smugglers busted on the outskirts

भारतीय सेना ने सरहद पार लगी फेसिंग पर पाक तस्करों द्वारा भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। BSF ने इनके पास से लगभग 13 किलो हेरोइन तथा 4 पाकिस्तानी कंपनीयों के सिम कार्ड बरामद किए हैं। ज्यादातर देखा गया है कि पाक तस्कर रात के समय हेरोइन लेकर भारतीय सीमा में घुसे चले जाते थे और तार पार करके भारतीय मूल के मुख्य तस्करों के सुपुर्द कर देते थे। इस घटना को सोमवार खेती करने के बहाने सरहद पर लगे तार पार जाकर BSF की दोना राजा दीना नाथ पोस्ट के पास अंजाम दिया गया था। बीएसएफ के DIG से बात चीत में पता चला कि सेना को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली थी कि खेत में पाक के हेरोइन तस्करों ने काफी मात्रा में हेरोइन छिपा रखी है। सूचना मिलते ही सेना के जवानों ने सर्च अभीयान शुरु कर दिया था।

बीएसएफ के DIG ने बताया कि धान के खेतों में दबी 13 किलो हेरोइन और पाक मूल के 4 मोबाइल सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। अब BSF जवान खेत मालिक से पूछताछ में लगे हुए हैं। जिसके खिलाफ भी जानकारी मिलेगी उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने किया 5 उम्मीदवारों का ऐलान

mahesh yadav

UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों पर सीएम योगी ने लगाई मुहर

Rahul

राज ठाकरे हुए मनसे के कार्यकर्ताओं से नाराज, कहा- हमारा काम पिटना नहीं मारना है

Breaking News