featured यूपी

यूपी के सबसे बड़े डॉन मुख्तार अंसारी पर योगी का सबसे बड़ा एक्शन..

mukhata 1 यूपी के सबसे बड़े डॉन मुख्तार अंसारी पर योगी का सबसे बड़ा एक्शन..

बाहुबली और डॉन के नाम से मशहूर मुख्तान अंसारी के बुरे दिन शुरू हो गये हैं। योगी सरकार की तरफ से लगातार इस पूर्वांचल के डॉन पर कार्रवाही की जा रही है। जिसकी वजह से यूपी के छोटे-मोटे गुंडें खौंफ की स्थिति में हैं।

cm yogi 3 यूपी के सबसे बड़े डॉन मुख्तार अंसारी पर योगी का सबसे बड़ा एक्शन..

कौन है मुख्तार अंसारी?
मुख्तार अंसारी का जन्म यूपी के गाजीपुर जिले में ही हुआ था। उसके दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। जबकि उसके पिता एक कम्यूनिस्ट नेता थे।राजनीति मुख्तार अंसारी को विरासत में मिली। किशोरवस्था से ही मुख्तार निडर और दबंग था। उसने छात्र राजनीति में कदम रखा और सियासी राह पर चल पड़ा।
कॉलेज में उन्होंने एक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा कुछ खास नहीं किया। 1970 का वो दौर जब पूर्वांचल के विकास के लिए सरकार ने योजनाएं शुरू की। 90 का दशक आते-आते मुख्तार ने जमीन कब्जाने के लिए अपना गैंग शुरू कर लिया।

जिसेक बाद पूर्वांचल के मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर में उसके नाम का सिक्का चलने लगा।1996 में मुख्तार अंसारी पहली बार विधान सभा के लिए चुने गए. उसके बाद से ही उन्होंने ब्रजेश सिंह की सत्ता को हिलाना शुरू कर दिया। मुख्तार अंसारी करीब 12 साल से जेल में बेद है। लेकिन उसके बाद भी पूर्वांचल में उसकी गुंडग्रदी चलती है। लेकिन अब योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के पर काटना शिरू कर दिए हैं।

 

मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस की कार्रवाई जारी रही। प्रशासन ने मुख्तार से जुड़े 10 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। मुख्तार अंसारी के सगे भाई सिगबतुल्लाह अंसारी के तीन शस्त्र और उनके पीए मिसबाहुद्दीन के दो शस्त्र, दूसरे निजी सचिव जाकिर हुसैन ‘विक्की’ का एक शस्त्र और मुख्तार अंसारी के पार्टी कौमी एकता दल से चुनाव लड़े चुके उनके करीबी विक्रम अग्रहरी का एक शास्त्र उनके दूसरे करीबी अलाउद्दीन के दो शस्त्र एवं अबू फकर का एक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। निलंबित 10 शस्त्र लाइसेंस में से उनके भाई सिगबतुल्लाह अंसारी सहित आठ शास्त्रों के लाइसेंस निलंबन के साथ ही पुलिस ने कब्जे में लेकर संबंधित थानों में जमा करा चुकी है।

बाकी निलंबित दो शस्त्र लखनऊ में किसी शस्त्र की दुकान पर जमा है, जिनको कब्जे में लेने के लिए पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। वहीं मुख्तार अंसारी से संबंधित प्रॉपर्टीज की एसडीएम और सीओ ने जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल और एक गोदाम प्रशासन द्वारा जांच की गई। दोनों प्रॉपर्टी मुख्तार अंसारी के करीबियों की बताई जा रही हैं। अभी दो दिन पूर्व ही मुख्तार अंसारी के करीबियों के अवैध हाट मिक्स प्लांट को बुलडोजर से प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/
धीरे-धीरे करके योगी सरकार मुख्तार अंसारी पर कार्रवाही कर रही है। और उसकी जुर्म की दुनिया को खत्म करके उसे कमजोर कर रही है।

Related posts

अपराधियों पर सख्त हुए सीएम, बंदूक की भाषा समझने वाले को गोली से मिलेगा जवाब

Breaking News

प्रियंका और दीपिका नहीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं नंबर-1, आप भी जाने

mohini kushwaha

सिद्धारमैया का बड़ा फैसला, लिंगायत को दिया अलग धर्म का दर्जा

lucknow bureua