featured दुनिया

एक साथ जन्में तीन बच्चे निकले कोरोना पॉजीटिव लेकिन माता-पिता नेगेटिव..कैसे हुआ?

baby 1 एक साथ जन्में तीन बच्चे निकले कोरोना पॉजीटिव लेकिन माता-पिता नेगेटिव..कैसे हुआ?

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया करीब 6 महीने से परेशान है। लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेख कोशिश करने के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन पा रही है। इस बीच कोरोना को लेकर एक ऐसा मामले सामने आया है। जिसने डॉक्टरों से लेतकर वैज्ञानिकों को हैरत में डाल दिया है।

corona 1 3 एक साथ जन्में तीन बच्चे निकले कोरोना पॉजीटिव लेकिन माता-पिता नेगेटिव..कैसे हुआ?

चलिए बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला?

मेक्सिको में जन्में ट्रिपलेट्स यानी एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल में हंगामा तब मच गया जब इनके माता-पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि ये नवजात आखिर कैसे वायरस के सम्पर्क में आए।

मेक्सिको की स्वास्थ्य सचिव मोनिका रंगेल ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन जारी है क्योंकि ये दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला ना तो देखा था और ना ही सुना है। इन ट्रिपलेट में एक लड़की और दो लड़के हैं।पैदा होने के चार घंटे बाद सान लुइस पोटोसी में इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन जब इन बच्चों के माता पिता का कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी। जिसके बाद सभी हैरान हो गये। और सोचने लगे तुरंत के बच्चे को कोरोना कैसे हो सकता है जब वो किसी के संपर्क में गये ही नहीं हैं।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/

मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ये भी देखा जा रहा है कि, कहीं कोई भूल चूक तो नहीं हुई है।

Related posts

IRCTC घोटाला मामले में 31 अगस्त को सीबीआई की अदालत में पेश होंगे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी

rituraj

UK PM बोरिस जॉनसन का भारत दौरा, रक्षा मामलों पर क्या है एजेंडा ?

Rahul

कब खत्म होगा अवैध बजरी का कारोबार? फिर ट्रैक्टर के टकराकर दो ने गंवाई जान

Shagun Kochhar