featured Breaking News देश

मानहानि मामले में केजरीवाल को अमृतसर की अदालत का समन

Kejriwal 4 मानहानि मामले में केजरीवाल को अमृतसर की अदालत का समन

चंडीगढ़। अमृतसर की एक निचली अदालत ने मानहानि के एक मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ अन्य नेताओं के नाम समन जारी किया। पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने केजरीवाल के अलावा आप नेता संजय सिंह और आशीष खेतान को समन जारी कर 29 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।

Kejriwal

मजीठिया ने बताया कि आप नेताओं को आपराधिक मानहानि के मामले में समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वह मानहानि के इस मामले की त्वरित सुनवाई चाहते हैं, ताकि आप नेता उनका अपमान करने के लिए जेल जा सकें। आप नेताओं ने खुले तौर पर मजीठिया को ड्रग रैकेट का मुखिया कहा था और आरोप लगाया था कि राज्य में ड्रग माफिया मजीठिया के संरक्षण में काम कर रहे हैं।

मजीठिया ने अपनी याचिका में आप नेताओं द्वारा अपने अपमान की तीन घटनाओं का जिक्र किया है। 14 जनवरी को केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा मुक्तसर साहिब में मजीठिया के खिलाफ दिया गया बयान, 27 फरवरी को अमृतसर दौरे के दौरान केजरीवाल का बयान और चंडीगढ़ में संजय और आशीष के मजीठिया के खिलाफ दिए गए बयान।

(आईएएनएस)

Related posts

संभलः बहजोई-चंदौसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 8 जख्मी

Shailendra Singh

CMIE की रिपोर्ट में खुलासा: Unemployment में भारत अबतक के शिखर पर, युवाओं का भविष्य अधर में

bharatkhabar

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का 63 साल की उम्र में हुआ निधन

rituraj