featured Breaking News देश

जम्मू-कश्मीर में समस्याओं का एकमात्र कारण पाकिस्तान: जेटली

Arun Jaitly जम्मू-कश्मीर में समस्याओं का एकमात्र कारण पाकिस्तान: जेटली

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कांग्रेस के इस आरोप का खंडन किया कि स्थिति से निपटने में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार की विफलता के कारण कश्मीर अशांत है। जेटली ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया और वहां की समस्याओं के लिए उसे एकमात्र कारण बताया। राज्यसभा में कश्मीर की स्थिति पर बहस के दौरान जेटली ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सोचना सही नहीं है कि जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार गठबंधन की सरकार है और इस वजह से वहां समस्याएं हैं।

Arun Jaitly

वित्त मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इस तथ्य को कभी स्वीकार नहीं किया कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए वह लगातार अशांति फैलाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अशांति का यही एकमात्र कारण है। उन्होंने सहमति जताई कि सुरक्षा बलों के हाथों बुरहान वानी के मारे जाने से पहले घाटी में अच्छी स्थिति थी।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि किसी अन्य कारण से स्थिति बिगड़ी है। इसकी वजह पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ पारंपरिक लड़ाइयां लड़ने के बाद पाकिस्तान को महसूस हुआ कि इनके जरिए भारत को हराना असंभव है, इसलिए उसने आतंकवाद की रणनीति अपनाई है।

इस मुद्दे पर सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के प्रश्नों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर टेलीविजन पर हो रही बहसें या कोई अन्य चीज वहां अशांति नहीं फैला रहीं हैं। उन्होंने कहा, “यह पाकिस्तान है जो समस्या उत्पन्न कर रहा है।”

उन्होंने अलगाववादियों और आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई का समर्थन किया। जेटली ने कहा कि कोई भी संप्रभु देश अपने सुरक्षा बलों और हितों पर हमले की अनुमति नहीं दे सकता है। हालांकि, उन्होंने माना कि अत्याधिक बल प्रयोग से परहेज करना चाहिए।

(आईएएनएस)

Related posts

अमेरिका, ब्रिटेन के हवाईअड्डों पर आतंकी हमले की चेतावनी

bharatkhabar

यौन शोशण मामला: प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ जांच समिति से न्यायमूर्ति एनवी रमण हटे

bharatkhabar

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन: आज फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे सतीश मिश्रा

Shailendra Singh