हेल्थ

करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

itly 1 करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

हेल्थ डेस्क। आज के समय में महिलाओं और पुरुषों को यूरीन की समस्या होती हैं। हांलाकि ये समस्या महिलाओं में ज्यादा होती हैं। लेकिन पुरुषों के लिए ये एक बीमारी की तरह हैं जो कुछ पुरुषों में होती हैं जबकि इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती हैं। ये समस्या मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण होता हैं।

itly 1 करे आंवले का सेवन दूर होगी यूरीन की समस्या

इसके इलाज के लिए महिलाएं ना जाने कौन कौन से मंहगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और पता नही किन किन डॅाक्टरों के पास जाती हैं।

जबकि इसका एक आसान सा घरेलू उपाय हैं आंवले का जूस जो कि पेशाब के रास्ते में होने वाले संक्रमण का एक बेहतर प्राकृतिक उपाय हैं तो आंवला इसका रामबाण इलाज हैं।

कैसे करे आंवले का इस्तेमाल
रोज सुबह खाली पेट एक गिलास आंवले का जूस पिएं।
इससे शरीर में मौजूद सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाएंगे।
जिससे की पेट और किडनी साफ हो जाएंगी।
यूरीन इंफेक्शन की समस्या नहीं होगी।

Related posts

ओमीक्रोन वेरिएंट बढ़ा रहा टेंशन, DELHI-MUMBAI में CORONA OMICRON की लहर तेज

Rahul

कोरोना वैक्सीन, जो बाइडेन का ऐलान, 1 मई 2021 से अमेरिका में सभी वयस्कों को दी जाएगी वैक्सीन

Aman Sharma

यूपी में खुलेंगे छह आयुष अस्पताल, 712 एम्बुलेंस खरीदेगी सरकार

Srishti vishwakarma