Breaking News featured देश

जज लोया केस: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे निशाना बनाया जा रहा

amit shah 7593 जज लोया केस: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे निशाना बनाया जा रहा

जस्टिस लोया केस की स्वतंत्र जांच की मांग को सर्वोच्च न्यायालय ने ठुकरा दिया है। इसके साथ ही एससी ने याचिका दायर करने वालों की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। जज लोया केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम आ रहा था। अब दो दिन बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि,’उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।’ अ​मित शाह ने कहा कि,’ मुझ पर सोहराबुद्दीन, इशरत जहां एनकाउंटर केस और जस्टिस लोया की मौत के मामले में न जाने कितने आरोप लगाए गए। लेकिन इस सभी मामलों में न्यायिक और अदालती समीक्षा के बाद मुझे हर आरोप से बरी किया गया है।’ जब अमित शाह से सवाल किया गया कि वह इस पर क्या सोचते हैं कि आखिरकार उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? इस पर शाह ने जवाब दिया कि,’ मुझे इसका कारण नहीं पता है। मैंने कभी कांग्रेस पार्टी से इसका कारण नहीं पूछा। वे क्यों इस तरह का षडयंत्र करते हैं, अगर मीडिया चाहे तो ये सवाल कांग्रेस पार्टी से पूछ सकती है।’

 

amit shah 7593 जज लोया केस: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे निशाना बनाया जा रहा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

 

जस्टिस बीएच लोया की मौत पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विपक्ष द्वारा नकारने पर भी अमित शाह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, हालांकि पहले ही मैंने कहा था कि जज लोया का ये मामला पूरी तरह से निराधार है। लेकिन फिर भी इस केस में मेरे ऊपर आरोप मढ़ दिए गए। फिर से केस सुप्रीम कोर्ट में गया, जहां इस मामले पर 10 दिन तक सुनवाई चलती रही। इस फैसले को तीन जजों की बेंच ने सुनाया था। इसके बाद भी विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर रहा है। आपको किसी ​मामले पर तो फैसला स्वीकार कर लेना चाहिए।’

 

गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोया की मौत की जांच की याचिका पर फैसला दिया था। जिसमें कोर्ट ने इससे संबंधित सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि इस मामले में अब कोई भी स्वतंत्र जांच नहीं की जाएगी। याचिका में उनकी मृत्यु सामान्य होने की बात को चुनौती दी गई थी। हालांकि कोर्ट ने पाया कि जस्टिस लोया की सामान्य मौत की बात में कोई भी विषमता नहीं थी।

Related posts

कोविड से नॉन कोविड की ओर लखनऊ के अस्पताल, मरीजों के लिए भी राहत

Aditya Mishra

Live-नीतीश कुमार के इस्तीफे पर लालू का पलटवार

piyush shukla

सलमान खान की फीस सुनकर हो जाएंगे हैरान

mohini kushwaha