Breaking News यूपी

कोविड से नॉन कोविड की ओर लखनऊ के अस्पताल, मरीजों के लिए भी राहत

कोविड से नॉन कोविड की ओर लखनऊ के अस्पताल, मरीजों के लिए भी राहत

लखनऊ: महामारी जब आपने विकराल रूप में थी, उस समय शहर के कई बड़े अस्पतालों को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था। यहां सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था। अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब स्थिति फिर सुधर रही है।

ये अस्पताल हुए नॉन कोविड

40 कोविड अस्पतालों को अब फिर नॉन कोविड में बदल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य मरीजों को राहत देने के लिए यह फैसला किया है। राजधानी लखनऊ में ही संक्रमण बढ़ने के कारण 75 अस्पताल ऐसे थे, जिन्हें कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था। इनमें लेवल 1, 2 और 3 के अस्पताल शामिल थे. लेकिन अब 40 अस्पतालों को राहत दी गई है।

इनमें लखनऊ का मैक्वेल हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, एल्टिस हॉस्पिटल, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेयो हॉस्पिटल, सिप्स हॉस्पिटल, वागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, लखनऊ मेट्रो सहित कुल 40 अस्पताल शामिल हैं।

बुधवार को सिर्फ 34 संक्रमित

राजधानी लखनऊ में स्थिति पिछले महीने के मुकाबले बहुत सुधर गई है। सिर्फ 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लगातार पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ कम होता जा रहा है। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए रात वाली खबर है, हालांकि अभी भी सभी लोगों से सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। संक्रमण की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।

Related posts

अलीगढ़: मौसेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

टेंसेंट गेम्स से तौबा कर भारतीय गेमिंग फर्म से नाता जोड़ेगा पबजी

Trinath Mishra

UP Election 2022: अमित शाह का सहारनपुर व मेरठ का दौरा आज, पश्चिम यूपी का तेज करेंगे चुनाव अभियान

Rahul