उत्तराखंड

पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर

Screenshot 1597 पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर

Nirmal पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा जनपद में गठित पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक नवीन कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा में बनने जा रही जीनोम सिक्योरिटी लैब, लोगों को मिलेगी सुविधा

 

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर द्वारा समिति की गत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही पर चर्चा की गई।

Screenshot 1596 पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जो भी व्यक्ति पशुओं को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचा रहा है तो उसके खिलाफ इस अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Screenshot 1597 पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को टैग के माध्यम से चिन्हीकरण कर पशु स्वामियों के विरूद्व उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related posts

राहुल गांधी पर विवादीत टिप्पणी करने के बाद बैकफूट पर दिखे शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या

rituraj

हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में बनेगी सरकार- हुड्डा

piyush shukla

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रिधिमा हरिद्वार पहुंची

Trinath Mishra