उत्तराखंड

हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में बनेगी सरकार- हुड्डा

BHUPANDER SINGH HUDDA हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में बनेगी सरकार- हुड्डा

देहरादून। प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी गरम है। लगातार राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधती जा रही हैं। भाजपा इधर सूबे में परिवर्तन यात्रा के जरिए लगातार कांग्रेस पर हमलावर रही है। तो कांग्रेस भी अपनी सतत विकास यात्रा में भाजपा पर हमलावार है।

bhupander-singh-hudda

इधर सूबे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के साथ केन्द्र सरकार पर हलमा बोलते हुए कहा कि दोनों की नीतियां जन विरोधी है। नोटबंदी का फैसला कर सरकार ने जनता को भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है। बिना सोचे समझे लिया गया सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए खासा दिक्कत बना हुआ है।

केन्द्र सरकार ने कहा था नोटबंदी का फैसला कालेधन वालों और आंतकवादियों के पैसों के खिलाफ लिया गया ठोस कदम है। लेकिन सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए आफत बना हुआ है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनता इस बार 2017 के विधान सभा चुनाव में अपना फैसला सुनाएगी। 2017 का विधान सभा चुनाव हरीश रावत की नेतृत्व में कांग्रेस जरूर उत्तराखंड में सरकार बनायेगी।

Related posts

अल्मोड़ा:  रघुनाथ सिंह चौहान ने खुद को बताया जिताऊ कैंडिडेट, कहा- फिर से टिकट का प्रबल दावेदार

Saurabh

उद्देश्य की सराहना की, लेकिन प्रतिभागियों व पर्यवेक्षकों द्वारा की पूछताछ

Trinath Mishra

सड़कों पर मलबा डालने पर दून नगर निगम ने वसूला 22 हजार का जुर्माना

Trinath Mishra