featured उत्तराखंड देश राज्य

राहुल गांधी पर विवादीत टिप्पणी करने के बाद बैकफूट पर दिखे शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या

07 55 राहुल गांधी पर विवादीत टिप्पणी करने के बाद बैकफूट पर दिखे शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की शक्ल पसंद न होने की बात कहकर विवादों में घिरे शांतिकुंज के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या ने अब अपने बचाव में कहा है कि उनके वक्तव्य को जिस तरह से प्रचारित किया जा रहा है उनकी भावना ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से बात हो गई है, उन्हें शांतिकुंज आने के लिए आमंत्रित किया है। राहुल जल्दी ही आएंगे और जहां उनका स्वागत किया जाएगा।

07 55 राहुल गांधी पर विवादीत टिप्पणी करने के बाद बैकफूट पर दिखे शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या

27 जून को पंड्या ने की थी विवादीत टिपण्णी

आपको बता दें कि 27 जून को कनखल के हरिहर आश्रम में हुई आचार्य सभा की बैठक में शामिल होने के बाद डा. प्रणव पंड्या ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि अगर राहुल गांधी शांतिकुंज आएंगे तो उनका अमित शाह की तरह विशेष स्वागत नहीं किया जाएगा। वे सामान्य व्यक्ति की तरह आ सकते हैं। उन्होंने राहुल की शक्ल पसंद न होने की बात भी कही थी।

इस बयान के बाद डा. पंड्या विवादों में घिर गए थे। कांग्रेस समेत कई संतों के निशाने पर डा. पंड्या आ गए थे। उनके खिलाफ प्रदर्शन और मुकदमे दर्ज कराने के लिए तहरीर देने समेत कई उग्र प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। इन सब के बीच डा. प्रणव पंड्या ने बीते दिनों बताया कि जिस तरह से यह बयान प्रचारित किया गया ऐसा उनका मतलब नहीं था। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात हो गई है।

Related posts

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा गया स्कूल खोलने का प्रस्ताव

Shailendra Singh

पर्यटन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये संकेत, देखें केदारनाथ से क्या बोले मोदी

bharatkhabar

ट्रेन के शेड्यूल में हो गए कई बदलाव, यात्रा से पहले देखें समय

bharatkhabar