उत्तराखंड

अल्मोड़ा : दलित नेता की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार

Screenshot 2084 अल्मोड़ा : दलित नेता की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा : दलित नेता की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा के भिक्यासैंण में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़े

 

इंसान को फल कब और कैसे खाने चाहिए यहां पढ़े पूरी ख़बर, मिलेगा लाभ

यहां सवर्ण युवती से विवाह करने के बाद दलित जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आज नरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी की है। मामले मे पुलिस तीन आरोपी परिजनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक अन्य आरोपी नन्दन सिंह ने आत्महत्या कर ली थी।

Screenshot 2084 अल्मोड़ा : दलित नेता की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस खुलासे में जगदीश चंद्र के सवर्ण लड़की गीता से विवाह करने के बाद परिजनों में रोष बना हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने नन्दन सिंह और नरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर जगदीश की हत्या का षड़यंत्र रचा। मामले में नन्दन सिंह ने जगदीश चंद्र की रैकी कर ग्राम बोली चापड में आने की सूचना गोविन्द सिंह और उसके परिजनों को दी। जिसके बाद गोविन्द व जोगा सिंह ने जगदीश चन्द्र का अपहरण कर सैलापानी पुल के पास रख दिया।

Screenshot 2085 अल्मोड़ा : दलित नेता की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद गीता की मां भावना, भाई गोविन्द सिंह व नन्दन सिंह ओमनी वैन लेकर गीता की तलाश के लिए धारानौला आये। गीता के न मिलने से नाराज परिजनों व नन्दन सिंह ने जगदीश की हत्या कर दी। गीता के परिजन गोविन्द, जोगा सिंह और मा भावना देवी शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे तभी पुलिस टीम ने तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था।

Related posts

सीएम रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी.आई.आई. द्वारा आयोजित उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया

Rani Naqvi

उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

mahesh yadav

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्वाभिमान यात्रा को देहरादून से आगे किया रवाना

mohini kushwaha