featured देश

कोलकाता : ED के छापेमारी, 17 करोड़ कैश जब्त, मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन

37 1662820426 कोलकाता : ED के छापेमारी, 17 करोड़ कैश जब्त, मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन

 

ED ने कोलकाता में शनिवार को मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटर्स के 6 ठिकानों पर छापे डाले। इसमें अब तक 17 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़े

ऑल इलेक्ट्रिक ‘महिंद्रा XUV400’ रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी

 

अभी भी नोटों की गिनती जारी है। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत डाले गए। ED ने एक फोटो जारी करके ये जानकारी दी। फोटो में 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं। ED की कार्रवाई मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी ‘ई-नगेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य के ठिकानों पर जारी है। ED के अनुसार, अभी नोटों की गिनती चल रही है।

37 1662820426 कोलकाता : ED के छापेमारी, 17 करोड़ कैश जब्त, मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन

नोट गिनने के लिए 5 मशीनें मंगवाई गई। साथ ही बैंक स्टाफ को मौके पर बुलवाया गया। इसके बाद नोटों को गिनने की कार्रवाई शुरू हुई।

12 1662817212 कोलकाता : ED के छापेमारी, 17 करोड़ कैश जब्त, मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन

 

फरवरी 2021 में दर्ज की थी FIR

ED ने बताया कि फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के खिलाफ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी। इसके बाद फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी। शनिवार को ED ने छापामार कार्रवाई की।

9 1662816417 कोलकाता : ED के छापेमारी, 17 करोड़ कैश जब्त, मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन

ED ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लॉन्च किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमीशन दिया। लोगों के वॉलेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज्यादा कमीशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस ऐप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।

Related posts

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिार को बलरामपुर पहुंचेंगे

Rani Naqvi

Awas Yojana: यूपी में जल्द ही अपने घर का सपना होगा साकार, योगी सरकार तेजी से कर रही है काम

Neetu Rajbhar

पंजाब में अब तक ज़हरीली शराब पीने से 86 लोगों की मौत, पुलिस ने 3 जिलों के 100 ठिकानों पर की छापेमारी

Rani Naqvi