featured बिज़नेस

ऑल इलेक्ट्रिक ‘महिंद्रा XUV400’ रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी

car 3 ऑल इलेक्ट्रिक 'महिंद्रा XUV400' रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी

 

महिंद्रा ने ऑल इलेक्ट्रिक C-SUV ‘महिंद्रा XUV400’ रिवील की है। महिंद्रा की ये SUV टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी।

यह भी पढ़े

12 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉन्च होगा CSAS पोर्टल, ऐसे मिलेगी एडमिशन

 

इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। सिंगल चार्ज में ये 456 किमी चलेगी। इसकी टॉप-स्पीड 160 km/h होने का दावा किया गया है। नॉन-लग्जरी सेगमेंट की कार में महिंद्रा ने फास्टेस्ट एक्सलरेशन का दावा किया। 0 से 100 किमी की स्पीड 8.3 सेकंड में पहुंच जाएगी। इस कार की कीमत और वैरिएंट की इन्फॉर्मेशन रिवील नहीं की गई है। महिंद्रा ने बताया कि इन्हें जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

car 1 ऑल इलेक्ट्रिक 'महिंद्रा XUV400' रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी

ऑफिशियल वेबसाइट पर आर्कटिक ब्लू और नेपोली ब्लैक कलर शो किए गए हैं। लेकिन, कार आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर में भी मिलेगी। रूफ पर ड्यूअल टोन ऑप्शन रहेंगे, जिस पर सैटिन कॉपर फिनिश मिलेगा।

car 2 ऑल इलेक्ट्रिक 'महिंद्रा XUV400' रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी car 3 ऑल इलेक्ट्रिक 'महिंद्रा XUV400' रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी car ऑल इलेक्ट्रिक 'महिंद्रा XUV400' रिवील, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किमी
60 से ज्यादा क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ स्मार्ट वॉच भी कनेक्ट कर सकेंगे। 2600MM व्हीलबेस, 378 लीटर का बूट स्पेस, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, थ्रोटल और रिजनरेशन रिस्पॉन्स सिस्टम भी मिलेगा। नए LED टेल लैम्प मे कॉपर भी इंसर्टेड मिलेगा। वाइडेस्ट C-सेगमेंट व्हीकल में स्पोर्टी मोड समेत 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग मोड मिलेंगे। 1821MM विथ के साथ 4200 ओवरऑल लेंथ वाली कार डस्ट और वॉटर प्रूफ भी है।

Related posts

निगम अफसरों को पीटने वाला, भाजपा महासचिव का बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

bharatkhabar

सुर्खियों में सीएम योगी का बयान, कहा- किसानों को ‘राम-राम’ और अपराधियों की ‘राम नाम सत्य’

Shagun Kochhar

जापान में PM की रैली में धमाका, बाल-बाल बचे प्रधानमंत्री, संदिग्ध गिरफ्तार

Rahul