featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

Screenshot 19 अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

Nirmal Almora अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

राज्य के पंजीकृत सांस्कृतिक कलाकारों के दलों से ऑडिशन कराने के खिलाफ कलाकारों में भारी आक्रोश है। आज अल्मोड़ा में कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के बैनर तले कलाकारों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पारंपरिक परिधानों और लोक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं के साथ पहुंचे कलाकारों ने अल्मोड़ा के चैघानपाटा चैक में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला भी फूंका।

Screenshot 16 अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन कराने के फरमान के खिलाफ कलाकारों में नाराजगी है। कलाकारों का कहना है कि पूर्व में पंजीकृत कलाकारों का ऑडिशन नहीं होना चाहिए।

 

Screenshot 19 अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

कलाकार कोरोना के कारण विगत 2 साल से बेरोजगार बैठे हैं। सरकार द्वारा लगातार कलाकारों की उपेक्षा की जा रही है। अब पहले से पंजीकृत दलों को सरकार द्वारा देहरादून में ऑडिशन कराने का फरमान जारी किया है । जो सरासर गलत है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से देहरादून आने जाने में ही कलाकारों को काफी खर्च वहन करना पड़ता है। जो कि बेरोजगार कलाकारों के साथ अन्याय है।

Screenshot 21 अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश के लोक कलाकार आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे।

Related posts

एक्शन में राजपाल राम नाईक, आजम के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

kumari ashu

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में विजेता टीम के साथ किया संवाद

mahesh yadav

हलाला को लेकर सीरियस दिखे राष्ट्रपति, सांसदों से की ये खास अपील

bharatkhabar