featured देश

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में विजेता टीम के साथ किया संवाद

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में विजेता टीम के साथ किया संवाद

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज टीम ओडिशा के सदस्‍यों के साथ संवाद किया। जो भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में समग्र पदक तालिका में दूसरे स्‍थान पर रही है।मंत्री ने पदक विजेताओं को बधाई दी और अगस्‍त 2019 में रूस के कजान में आयोजित की जाने वाली विश्‍व कौशल प्रतिस्‍पर्धा में उनकी सफलता की कामना की।

 

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में विजेता टीम के साथ किया संवाद
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में विजेता टीम के साथ किया संवाद

इसे भीी पढ़ेःपेट्रोलियम मंत्रालय ने ओडिशा में शुरू की तेल/गैस की खोज

मंत्री प्रधान  ने विश्‍व कौशल प्रतियोगिता के लिए ठोस तैयारियों हेतु इन पदक विजेताओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहायता का आश्‍वासन दिया, ताकि वे विश्‍वस्‍तरीय प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकें।इस अवसर परधर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि युवा विजेताओं ने अनुकरणीय प्रतिभा, उत्‍कृष्‍ट समर्पण और कड़ी मेहनत का परिचय दिया है। उनकी आकांक्षाओं ने उन्‍हें भारत कौशल प्रतिस्‍पर्धा में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है।

मंत्नेरी ने कहा कि ये युवा विजेता हमारे समय के ‘धर्मपद’ हैं। धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि इन युवाओं विजेताओं ने ओडिशा की ख्‍याति बढ़ायी है उन्‍हें इस बात का पूरा भरोसा है कि ये विजेता विश्‍व कौशल प्रतिस्‍पर्धा में देश की ख्‍याति बढ़ाएंगे।मं‍त्री ने एक स्मृति और एक विशेष स्मारक नाबाकलेबारा सिक्के के विजेताओं का सम्ममान किया।

महेश कुमार यादव

Related posts

गाजीपुर में गिरा कूड़े का पहाड़, एक बच्चे समेत महिला की मौत

Pradeep sharma

नवाज को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है: इमरान खान

bharatkhabar

Cannes film festival-रेडकार्पेट पर छाया सोनम कपूर का ग्रेसफुल लुक

mohini kushwaha