featured देश

भारत में लगे गोहत्या पर पूरी तरह से बैनः अजमेर दरगाह के दीवान

cow भारत में लगे गोहत्या पर पूरी तरह से बैनः अजमेर दरगाह के दीवान

नई दिल्ली। योगी के यूपी में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई किए जाने के बाद पूरे देश में अवैध बूचड़खाने पर बैन लगाने की मांग तेज हो रही है। जयपुर, बिहार समेत कई राज्यों में सरकार एक्शन में आ गई है और बूचड़खानों पर कार्रवाई कर रही है। बूचड़खानों पर कार्रवाई के साथ ही देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज होती जा रही है।

cow भारत में लगे गोहत्या पर पूरी तरह से बैनः अजमेर दरगाह के दीवान

ताजा मामले में अजमेर दरगाह के दीवान ने पीएम मोदी से कहा है कि वो गोहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दें। अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन का कहना है कि गोहत्या के कारण भारत में दो समुदाय के बीच नफरत पनप रही है जिससे देश की शांति को खतरा है इसलिए गोहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

मुसलमानों को दी राय

अमजेर दरगाह के 805वें सालाना उर्स पर अपनी बात रखते हुए सैयद जैनुल ने मुसलमानों से अपील की वो गोमांस ना खाए। गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए सैयद जैनुल ने कहा कि गोहत्या के कारण इस परंपरा को खतरा है। ऐसे में जरूरी है कि मुसलमान इस इख्तलाफ को खत्म करने की पहल करें और गोमांस खाना बिल्कुल कर दें। साथ ही सरकार भी गोहत्या और उसके मांस की बिक्री पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगाए।

जानवरों का ना हो काटन

सिर्फ गोहत्या ही नहीं बाकि पशुओं के काटन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के पशु का काटन देश में नहीं होना चाहिए। इस मौके पर दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गोमांस का सेवन न करने की घोषणा की। उन्होंने कहा- मैं और मेरा परिवार गोमांस का सेवन त्यागने की घोषणा करता हूं।

Related posts

लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी वैगनआर कार, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

Rani Naqvi

मीरा कुमार पर सुषमा का ‘वीडियो वार’

Pradeep sharma

CM Yogi Live : सीएम योगी लखनऊ में ₹60.42 करोड़ की लागत से निर्मित बटलर पैलेस का कर रहे है लोकार्पण

Neetu Rajbhar