featured देश

मीरा कुमार पर सुषमा का ‘वीडियो वार’

ljlsjd मीरा कुमार पर सुषमा का 'वीडियो वार'

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति का माहौल गर्म बना हुआ है। आए दिन कभी विपक्षी नेता बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपने निशाने पर ले रहे हैं। तो कभी बीजेपी नेता विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार पर निशाना साध रहे हैं। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर वार करने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब बीजेपी एक बार फिर से विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार को निशाने पर लेने की तैयारी कर रही है। जहां विपक्ष रामनाथ कोविंद के जरिए दिए गए बयानों को आधार बना कर उन्हें घेरने में लगी है तो अब बीजेपी भी ऐसे ही दाव पेंच इस्तेमाल कर विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार पर वार करने में लगी हुई है। इस बार बीजेपी ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार वीडियो के जरिए निशाना साधा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मीरा कुमार को एक वीडियो के जरिए अपने निशाने पर लिया है। जिसके तहत एनडीए मीरा कुमार को घेरने में लगा हुआ है।

ljlsjd मीरा कुमार पर सुषमा का 'वीडियो वार'

दरअसल जहां विपक्ष ने रामनाथ कोविंद के पुराने बयानों को आधार बनाया है तो वही बीजेपी ने भी मीरा कुमार से जुड़े हुए पुराने विवादों को उजागर किया है। यह विवाद वह हैं जोकि उनके लोकसभा स्पीकर रहने के दौरान सामने आया था। लोकसभा स्पीकर रहने के दौरान मीरा कुमार बंगला विवाद के कारण खूब सुर्खियां बटौरी थी। मीरा कुमार पर बंगले का आवंटन करने का विवाद था। यह विवाद एनडीएम द्वारा साल 2000 में बनाए गए नियम के खिलाफ था। इस विवाद में मीरा कुमार पर कृष्ण मेनन मार्ग पर मिले बंगले को 25 सालों तक आवंटित करने और उसे बाबू जगजीवन राम के स्मारक के रूप में बदलने का आरोप लगा था।

नियम के तहत लुटियंस जोन में कोई स्मारक ना बनाए जाने की बात कही गई थी। वही इस फाउंडेशन के ज्यादातर सदस्य मीरा कुमार के परिवार से ही थे। आपको बता दें कि विपक्षी नेता आए दिन राामनाथ कोविंद पर आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए बयानों को आधार बना कर घेर रहे हैं। विपक्ष ने आरक्षण को लेकर उनकी पतिबद्धता संदिग्ध होने की बात कही है। ऐसे में अपने उम्मीदवार को चारों तरफ से घिरता देख सुषमा स्वराज ने मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में यह बताने की कोशिश की गई है कि स्पीकर के पद पर बैठी मीरा कुमार ने उन्हें कितनी बार टोका था। ऐसे में मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक का सुषमा स्वराज ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

Related posts

भारतीय जवानों ने चीन की घुसपैठ को किया नाकाम, झड़प में 20 चीनी सैनिक जख्मी

Aman Sharma

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का  शिलान्यास, बोले- हर गांव को सड़क से जोड़ेंगे

Saurabh

2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगी हेली! ट्रंप को सताया खतरा

lucknow bureua