Breaking News featured देश

आज अमेरिका से दिल्ली पहुंचेगा एयर इंडिया वन विमान, मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लैस

एयर इंडिया वन

भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति अब अभेद किले जैसे वाले विमान एयर इंडिया वन में उड़ान भर सकेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एयर इंडिया वन गुरुवार को अमेरिका से दिल्ली पहुंचने वाला है। कोरोना महामारी के चलते आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से लैस इस विमान के भारत आने में देरी हुई हैं। यह विमान लार्ज एयरक्राफ्ट काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स मिसाइल डिफिंस सिस्टम से लैस होगा। एयर इंडिया वन विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर फोर्स वन के जैसी खूबियों से लैस होगा।

सुरक्षित संचार व्यवस्था से लैस हैं एयर इंडिया वन

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि एयर इंडिया वन आधुनिक एवं सुरक्षित संचार तंत्र से लैस हैं। इस विमान में उड़ान के समय होने वाली बातचीत को न तो हैक और न ही टैप किया जा सकता हैं। इस विमान का उपयोग राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओ के लिए होगा। यह एयर इंडिया वन विमान आज अमेरिका से दिल्ली पहुंच रहा हैं।

IAF के पायलट उड़ाएंगे एयर इंडिया वन

बता दें कि एयर इंडिया वन को एयर इंडिया के पायलट नहीं बल्कि वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे। बता दें कि अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल होने वाले बी-747 विमानों को एयर इंडिया के पायलट उड़ाते हैं और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड इन विमानों का रखरखाव करता हैं।

अमेरिकी कंपनी बोइंग ने किया तैयार

बता दें कि अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 1200 करोड़ रुपए की लागत से एयर इंडिया वन ( बी-777) का निर्माण किया हैं। इस विमान में तक़रीबन वही खासियत होगी जो अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स वन में मौजूद हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं उसे दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता हैं। एयर फोर्स वन बोइंग 747-200बी सीरिज का विमान हैं। जो अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया हैं।

एक बार में 17 घंटे से ज्यादा उड़ान भरेगा

एयर इंडिया वन विमान पर अशोक चक्र अंकित होगा और हिंदी में भारत लिखा होगा। खास बात यह हैं कि यह विमान एक बार में लगातार 17 घंटे से ज्यादा उड़ान भर सकता हैं जबकि बोइंग 747 एक बार में 10 घंटे से ज्यादा की उड़ान नहीं कर पाता हैं। एयर इंडिया वन अपनी एक उड़ान में दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर विमान में हवा में ईंधन भरा जा सकता हैं।

रूस का दावा अमेरिकी खुफिया विमानों को रडार ने किया ट्रैक

Related posts

 पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: जानिए 29 जून 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

उत्तराखंड: खेल मंत्री ने फिर दोहराया अपना बयान, कहा- मेरे पास सबूत मौजूद

Breaking News