Breaking News featured देश यूपी राज्य

पहले रोका, फिर लाठी चार्ज और राहुल-प्रियंका हुये गिरफ्तार

rahul abusing पहले रोका, फिर लाठी चार्ज और राहुल-प्रियंका हुये गिरफ्तार
  • भारत खबर || नोएडा 

Hathras Gangrape Victim की जांच करने एसआईटी की टीम गांव पहुंच गई है, पुलिस ने गांव की सारी सीमाएं सील कर दी हैं। नोएडा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने का प्रयास। पुलिस ने काफिले पर हल्का लाठीचार्ज का भी प्रयोग किया।

Hathras Gangrape Victim में राहुल के साथ हुई झड़प, पीएम पर निशाना
Hathras Gangrape Victim में राहुल के साथ हुई झड़प, पीएम पर निशाना

लाठीचार्ज के प्रयोग के बाद राहुल गांधी काफिले को छोड़ पैदल ही आगे निकल गए। रास्ते में जाते वक्त राहुल गांधी से धक्का-मुक्की भी हुई जिस दौरान वह नीचे गिर गए। इस दौरान उनके प्रयासों ने उन्हें संभाला और दोबारा से वह अपने रास्ते पर आगे निकलते गए।

Hathras Gangrape Victim के घर जाते समय हुई धक्कामुक्की

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘अभी पुलिस ने मुझे धक्‍का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहिता हूं कि क्‍या केवल मोदी जी ही देश में चल सकते हैं? क्‍या सामान्‍य आदमी सड़क पर नहीं चल सकता, हमारे वाहन को रोका गया, इसलिए हमने चलना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि हाथरस की गैंगरेप पीड़िता कि दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने परिजनों से मिले बगैर उसका दाह संस्कार 24:00 को करवा दिया। इस घटनाक्रम के बाद से पूरे देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने काफिले के साथ हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। पहले नोएडा में उन्हें रोका गया उसके बाद जब राहुल गांधी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज बल का प्रयोग किया।

हाथरस गैंगरेप: पुलिस से झड़प में जमीन पर गिरे राहुल गांधी, हिरासत में लिए गए - hathras gangrape Rahul Gandhi UP Police Tussle Detain Priyanka Gandhi Vadra - AajTak

इसके बाद काफिले को पीछे छोड़ राहुल और प्रियंका आगे बढ़ते चले गए। पुलिस ने बार-बार रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और अंततः पुलिसकर्मियों के रोकने के कारण धक्का-मुक्की में राहुल गांधी नीचे गिर गए। राहुल गांधी के नीचे गिरने के बाद भी पीएसओ ने संभाला और कांग्रेसियों में अब काफी रोष देखने को मिल रहा है।

Related posts

kumari ashu

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.54 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

नीति आयोग की बैठक: पीएम बोले- हर जिले तक पहुंचे विकास, देश नहीं करेगा इंतजार

Yashodhara Virodai